केजरीवाल का चुनावी दांव : दिल्ली के हर दफ्तर में लगेंगे अंबेडकर और भगत सिंह के फोटो, नेताओं के फोटो हटेंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के हर दफ्तर के अंदर नेताओं या मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं लगाई जाएंगी। अब दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी। उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल के इस ऐलान को चुनावी दांव माना जा रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 6:27 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi cm Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को एक बड़ी घोषणा की। इसके तहत उन्होंने सरकारी दफ्तरों को नेताओं के फोटो से मुक्त करने की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के हर दफ्तर के अंदर नेताओं या मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं लगाई जाएंगी। अब दफ्तरों में सिर्फ बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाई जाएंगी। उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में हो रहे विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल के इस ऐलान को चुनावी दांव माना जा रहा है।

चार राज्यों में चुनाव लड़ रही है आप 
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में चुनाव लड़ रही है। पंजाब में पार्टी बेहतर स्थिति में है। यहां उसने भगवंत मान को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट किया है। इसके अलावा पार्टी ने उत्तराखंड में कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल और गोवा में अमित पालेकर को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है।

जनता से की थी प्रचार की अपील, गिफ्ट में देंगे डिनर
सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनावों के लिए अपना डिजिटल अभियान 'एक मौका केजरीवाल को' शुरू किया था। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की थी कि वे आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों का सोशल मीडिया पर प्रचार करें। दिल्ली सरकार के अच्छे कामों पर वीडियो बनाकर ट्विटर, इंस्टाग्राम फेसबुक पर अपलोड करें और लोगों को बताएं कि आपको इससे कैसे फायदा हुआ? उन्होंने कहा था कि जिन 50 दिल्लीवासियों के वीडियो वायरल होंगे, उन्हें चुनाव के बाद डिनर पर बुलाया जाएगा।

बताया, कब हट सकते हैं दिल्ली से प्रतिबंध
दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रोन के केस बढ़ने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले प्रतिबंधों की घोषणा की थी। पिछले 10 दिन में यहां की संक्रमण दर 20 फीसदी कम हुई है। केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कोरोना के नए मामलों की रफ्तार ऐसी ही घटी तो जल्द प्रतिबंध हटेंगे।

यह भी पढ़ें
केजरीवाल बोले- पंजाब चुनाव से पहले ED मंत्री सत्येंद्र जैन को अरेस्ट कर सकती, मगर हम चन्नी की तरह नहीं रोएंगे
Punjab Polls 2022:CM चन्नी बोले- केजरीवाल पर मानहानि का केस करूंगा, माफी मांगने पर भी नहीं छोड़ूंगा, जानें वजह

Share this article
click me!