केजरीवाल मामले में टिप्पणी पर भारत का कड़ा रुख, अमेरिकी राजनायिक को किया तलब

Published : Mar 27, 2024, 03:33 PM ISTUpdated : Mar 28, 2024, 05:37 PM IST
kejriwal 0.jp

सार

अमेरिका राजनायिक के दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी किए जाने पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। अमेरिकी राजनायिक को भारत ने तलब कर लिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले को लेकर अमेरिका के राजनायिक की टिप्पणी पर भारत ने कड़ी नाराजगी जताई है। इस मामले में भारत ने अमेरिकी राजनयिक को तलब किया है। बुधवार को दिल्ली में विदेश मंत्रालय में अमेरिका के कार्यवाहक मिशन उप प्रमुख ग्लोरिया बर्बेना से इस संबंध में करीब 40 मिनट तक चर्चा हुई। इस दौरान अमेरिका को भारत के आंतरिक मामलों में दखल या किसी भी तरह की टिप्पणी न करने की हिदायत दी गई।  

विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में कहा है कि अमेरिका फॉरेन डिपार्टमेंट के प्रवक्ता की ओर से दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल के मामलों में की गई टिप्पणी पर भारत ने कहा है कि देश की कुछ कानूनी कार्रवाइयों को लेकर अमेरिका को दखल नहीं देना चाहिए। सभी देशों को एक-दूसरे की संप्रभुता और आंतरिक मामलों का सम्मान करना चाहिए। भारत का लीगल प्रॉसेस एक इंडिपेंडेंट ज्यूडिशरी सिस्टम पर बेस्ड है और समय पर निर्णय के लिए जाना जाता है। उसपर टिप्पणी करना गलत है।  

पढ़ें जेल में बिगड़ी CM अरविंद केजरीवाल की तबीयत, शुगर लेवल के खतरनाक स्तर पर गिरने से हुई परेशानी

जर्मनी दूतावास को भी किया गया था तलब
अमेरिका से पहले अरविंद केजरीवाल के केस को लेकर जर्मनी के दूतावास ने भी कमेंट किया था। ऐसे में उन्हें भी कुछ दिल पहले ही तलब किया गया था। जर्मन दूतावास के उप प्रमुख जॉर्ज एन्जवीलर को भी तलब कर भारत ने देश के अंदरूनी मामलों में दखल नहीं देने की हिदायत दी थी। भारत ने कहा था कि जर्मनी का भारतीय मामले में बोलना अनुचित हस्तक्षेप करने जैसा है जो कि गलत है। जर्मनी दूतावास ऐसी टिप्पणियां करने से बचें। 

दिल्ली हाईकोर्ट में केजरीवाल मामले में सुनवाई जारी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई की जा रही है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आज कुछ फैसला आ सकता है। फैसला आने पर पता चलेगा कि लोकसभा चुनाव में केजरीवाल जेल में रहेंगे या जेल के बाहर। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग