कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के पास 649 करोड़ों की संपत्ति, नहीं है कार, पत्नी के पास हैं 2.75 करोड़ के गहने

नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से नामांकन किया है। उनके पास 649 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उन्होंने अपने पिता कमलनाथ को 12 लाख रुपए लोन दिया है। नकुलनाथ के पास कार या बाइक नहीं है।

Vivek Kumar | Published : Mar 27, 2024 8:42 AM IST / Updated: Mar 27 2024, 02:13 PM IST

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में एमपी के छिंदवाड़ा सीट से नामांकन दाखिल किया है। 49 साल के नकुलनाथ ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि साल 2022-23 में उन्हें 7,89,90,338 रुपए आमदनी हुई। उनकी पत्नी प्रिया को 2022-23 में 4,39,75,107 रुपए आमदनी हुई। नकुलनाथ के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं हुआ है, न ही उन्हें किसी मामले में दोषी करार दिया गया है।

नकुलनाथ ने अपने शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास 649 करोड़ 51 लाख 96 हजार 174 रुपए और उनकी पत्नी के पास 19 करोड़ 20 लाख 17 हजार 294 रुपए की चल संपत्ति है। नकुलनाथ के पास 48 करोड़ 7 लाख, 86 हजार, 443 रुपए की अचल संपत्ति है। सोना और गहनों की बात करें तो नकुलनाथ के पास 2 करोड़ 2 लाख 81 हजार 886 रुपए के गहने हैं। वहीं, उनकी पत्नी के पास 2 करोड़ 75 लाख 72 हजार रुपए के गहने हैं। इनमें से 850.660 ग्राम सोने का गहना है। 881.31 कैरेट हीरा और अन्य स्टोन के गहने हैं।

Latest Videos

नकुलनाथ ने पिता कमलनाथ को दिया है 12 लाख रुपए का लोन

नकुलनाथ ने अपने पिता कमलनाथ को 12 लाख रुपए लोन दिया है। हलफनामे के अनुसार नकुल के पास 44.97 लाख रुपए नकद और उनकी पत्नी प्रिया के पास 43,866 रुपए नकद हैं। उनके बैंक अकाउंट भारत के अलावा बहरीन में भी हैं।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस की 7वीं लिस्ट जारी: छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु के कई प्रत्याशियों का ऐलान, बिलासपुर से देवेंद सिंह यादव को टिकट

नामांकन दाखिल करने के बाद नकुलनाथ ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि छिंदवाड़ा की जनता मुझे फिर से अपना प्यार और आशीर्वाद देगी। उनके साथ मौजूद कमलनाथ ने कहा, "मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे सच्चाई का साथ देंगे। छिंदवाड़ा की जनता से मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं, पारिवारिक है।" बता दें कि 2019 में नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के नाथन शाह को हराया था। छिंदवाड़ा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने राजमाता अमृता रॉय से की फोन पर बात, कहा- ‘गरीबों को लौटा दिया जाएगा ED द्वारा जब्त पैसा’

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos