मनीष सिसोदिया के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, कहा- सुनो सावरकर की औलाद, हम जेल से नहीं डरने वाले

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेताओं को सावरकर के बच्चे कहा। उन्होंने कहा कि हमलोग सावरकर के औलाद नहीं हैं कि जेल जाने से डर जाएंगे। हमलोग भगत सिंह के बेटे हैं, जेल जाने से नहीं डरते।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2022 9:03 AM IST / Updated: Jul 22 2022, 02:55 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ भ्रष्टाचार और शराब माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सिसोदिया के बचाव में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हमें डराने की कोशिश कर रहे हैं। हम सावरकर के औलाद नहीं हैं कि डर जाएंगे। हम भगत सिंह के बेटे हैं। 
 
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया पर लगाए गए सभी आरोप "पूरी तरह से झूठे" हैं। सिसोदिया दिल्ली की शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। इसके चलते हर जगह उनकी प्रशंसा हो रही है। लोग हमारे काम के चलते चुनाव में समर्थन कर रहे हैं। भाजपा को इससे जलन हो रही है। यही वजह है कि केंद्र सरकार हमें रोकने की कोशिश कर रही है।

सिसोदिया पर लगा शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप
दरअसल, उपराज्यपाल ने सीबीआई से सिफारिश की है कि वह दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (excise policy) की जांच करे। मुख्य सचिव की रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के प्रभारी मंत्री मनीष सिसोदिया भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने शराब कारोबारियों को लाभान्वित किया है। इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है।

झूठे मामलों में फंसा रही सरकार
सीबीआई जांच की मांग का जिक्र किए बिना केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को काम करने से रोकने के लिए उन्हें गढ़े हुए मामलों में फंसा रही है। भारत में नया नियम देखा जा रहा है। पहले वे तय करते हैं कि किसे जेल में बंद करना है। इसके बाद उसके खिलाफ मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार पर संकट के बादल, नई एक्साइज पॉलिसी में भारी करप्शन की आशंका, LG ने कर दी CBI जांच की सिफारिश

सावरकर की औलाद नहीं हैं
भाजपा नेताओं को "सावरकर के बच्चे" कहते हुए केजरीवाल ने कहा कि हम सावरकर की औलाद नहीं हैं जो जेल जाने से डर जाए। हमारी पार्टी के नेता स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की संतान हैं। भगत सिंह ने अंग्रेजों के सामने झुकने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते अंग्रेजों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। हम जेल जाने से नहीं डरते।

यह भी पढ़ें- नीति आयोग के इंडेक्स में यूपी ने लगाई छलांग, राज्य की GDP समेत इन क्षेत्रों में रहा बेहतर प्रदर्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!