
दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से शराब घोटाले मामले में अंतरिम जमानत मिल चुकी है। वो जेल में 51 दिन से अंदर थे, जिसके बाद उन्हें 21 दिन की जमानत पर चुनावी रैली में शामिल होने के लिए रिहा किया है। इसके बाद वो 2 जून को फिर से जेल के अंदर चले जाएंगे। राजनीति गलियारों में चर्चा जोरों से चल रही है कि केजरीवाल के बाहर आने से INDIA ब्लॉक को बहुत फायदा होने वाला है।
इसके कई कारण है, जिनमें से एक ये है कि वो अपनी पूरी ताकत से चुनावी रैली में सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी पर हमला करेंगे। उन्हें कई सारे मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेंगे। बता दें कि केजरीवाल INDIA पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक है। वो राहुल गांधी, खरगे और अखिलेश यादव जैसे नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे।
बता दें कि आगामी 25 मई को दिल्ली के सारे 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले है। वहीं पंजाब में 1 जून को सभी 13 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं। दोनों जगहों पर आम आदमी पार्टी की ही सरकार है। इस तरह से केजरीवाल का जेल से अंतरिम जमानत से बाहर आना पार्टी के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। इससे पहले INDIA ब्लॉक की तरफ से राहुल गांधी, अखिलेश यादव खरगे और पार्टी के अन्य नेता चुनावी रैली में भाग ले रहे थे। वहीं केजरीवाल के जेल से बाहर आने बाद वो अपने चिर परिचित अंदाज में रैली में भाग लेंगे।
INDIA ब्लॉक पहले से थोड़ी कमजोर भी चल रही थी, जब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुलेआम कांग्रेस पर हमला किया। इसके अलावा दिल्ली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष लवली सिंह के इस्तीफा देने से दिल्ली में पकड़ कमजोर हो गई थी। हालांकि, अब केजरीवाल इन सारी कमी को भरने की भरपूर कोशिश करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चुनावी कार्यक्रम
आज शनिवार (11 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वो पहली बार दक्षिणी दिल्ली में होने वाले रोड शो में हिस्सा लेंगे। वहीं साउथ दिल्ली से AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए रोड शो में शामिल होंगे। इस दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय, एक मामले में किए गए बरी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.