स्वाति मालीवाल का नाम सुनते ही अरविंद केजरीवाल की जबान हो गई बंद, अखिलेश ने मोड़ ली माइक, देखें वीडियो

Published : May 16, 2024, 11:13 AM ISTUpdated : May 16, 2024, 11:57 AM IST
Arvind Kejriwal refuses to answer on Swati Maliwal assault case

सार

आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जवाब नहीं दिया।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान जब केजरीवाल के घर में उनकी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के बारे में सवाल किया गया तो उनकी बोलती बंद हो गई।

चंद सेकेंड पहले तक लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की हार और इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर बढ़-चढ़कर दावे कर रहे अरविंद केजरीवाल से जैसे ही स्वाति मालीवाल के साथ ही मारपीट के बारे में पूछा गया तो उनकी जबान बंद हो गई। उन्होंने माइक बगल में बैठे अखिलेश यादव की ओर खिसका दिया। अखिलेश ने भी बिजली सी फुर्ती दिखाते हुए माइक अपनी ओर मोड़ा और कहा, "अरे उससे भी ज्यादा जरूरी और चीजें भी हैं।"

 

 

पत्रकार लगातार स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल करते रहे तो आप के नेता संजय सिंह ने माइक लिया। उन्होंने मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान महिला को नग्न घुमाने, प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा कथित तौर पर स्वाति मालीवाल को पीटे जाने की बात की। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है। पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है।"

विभव कुमार को साथ लेकर लखनऊ आए अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के जिस कर्मचारी विभव कुमार पर स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप लगा है वह लखनऊ में देखे गए। अरविंद केजरीवाल विभव कुमार को अपने साथ लखनऊ लेकर आए थे। महिला के साथ मारपीट के आरोप को अपने साथ लेकर चलने को लेकर भी केजरीवाल से सवाल किए जा रहे हैं।

सोमवार को स्वाति मालीवाल की हुई थी पिटाई

बता दें कि सोमवार (13 मई) को सुबह करीब 9 बजे आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के घर में मारपीट की गई थी। वह केजरीवाल से मिलने आईं थी। आरोप है कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मालीवाल को पीटा। स्वाति ने फोन कर पुलिस से मदद मांगी थी। पुलिस पहुंची तो वह थाना गई, लेकिन बिना लिखित शिकायत दिए चली आई। इसके बाद से उन्होंने शिकायत नहीं दी है।

PREV

Recommended Stories

26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर