स्वाति मालीवाल का नाम सुनते ही अरविंद केजरीवाल की जबान हो गई बंद, अखिलेश ने मोड़ ली माइक, देखें वीडियो

आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई मारपीट के मामले में अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जवाब नहीं दिया।

Vivek Kumar | Published : May 16, 2024 5:43 AM IST / Updated: May 16 2024, 11:57 AM IST

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान जब केजरीवाल के घर में उनकी ही पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के बारे में सवाल किया गया तो उनकी बोलती बंद हो गई।

चंद सेकेंड पहले तक लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की हार और इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर बढ़-चढ़कर दावे कर रहे अरविंद केजरीवाल से जैसे ही स्वाति मालीवाल के साथ ही मारपीट के बारे में पूछा गया तो उनकी जबान बंद हो गई। उन्होंने माइक बगल में बैठे अखिलेश यादव की ओर खिसका दिया। अखिलेश ने भी बिजली सी फुर्ती दिखाते हुए माइक अपनी ओर मोड़ा और कहा, "अरे उससे भी ज्यादा जरूरी और चीजें भी हैं।"

Latest Videos

 

 

पत्रकार लगातार स्वाति मालीवाल को लेकर सवाल करते रहे तो आप के नेता संजय सिंह ने माइक लिया। उन्होंने मणिपुर में जातीय हिंसा के दौरान महिला को नग्न घुमाने, प्रज्वल रेवन्ना द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने और दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा कथित तौर पर स्वाति मालीवाल को पीटे जाने की बात की। उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है। पार्टी ने अपना रुख साफ कर दिया है।"

विभव कुमार को साथ लेकर लखनऊ आए अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के जिस कर्मचारी विभव कुमार पर स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट का आरोप लगा है वह लखनऊ में देखे गए। अरविंद केजरीवाल विभव कुमार को अपने साथ लखनऊ लेकर आए थे। महिला के साथ मारपीट के आरोप को अपने साथ लेकर चलने को लेकर भी केजरीवाल से सवाल किए जा रहे हैं।

सोमवार को स्वाति मालीवाल की हुई थी पिटाई

बता दें कि सोमवार (13 मई) को सुबह करीब 9 बजे आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के घर में मारपीट की गई थी। वह केजरीवाल से मिलने आईं थी। आरोप है कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने मालीवाल को पीटा। स्वाति ने फोन कर पुलिस से मदद मांगी थी। पुलिस पहुंची तो वह थाना गई, लेकिन बिना लिखित शिकायत दिए चली आई। इसके बाद से उन्होंने शिकायत नहीं दी है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों