Delhi CM remand: अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, पहली अप्रैल तक ईडी रिमांड पर भेजे गए

Published : Mar 28, 2024, 04:01 PM ISTUpdated : Mar 29, 2024, 12:46 AM IST
arvind kejriwal

सार

कथित आबकारी नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 

Arvind Kejriwal remand: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली कोर्ट ने गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद यह फैसला किया। कथित आबकारी नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 

केजरीवाल ने कहा कि ईडी का उद्देश्य आम आदमी पार्टी को कुचलना

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड पर सुनवाई हुई। ईडी ने केजरीवाल की सात दिनों की रिमांड मांगी। सुनवाई के दौरान अपने बचाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे गिरफ्तार किया गया है लेकिन अभी तक किसी भी अदालत ने मुझे दोषी साबित नहीं किया है। इस मामले से संबंधित CBI ने 31,000 पेज और ED ने 25,000 पेज दाखिल किए हैं। अगर आप इन्हें एक साथ पढ़ेंगे तो भी मैं पूछना चाहूंगा कि मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया? मेरा नाम केवल चार लोगों के चार बयानों में सामने आया। केजरीवाल ने कहा कि ईडी का दावा है कि 100 करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन हुआ है लेकिन अभी तक एक भी पैसा नहीं मिला। ईडी का मुख्य मकसद आम आदमी पार्टी को कुचलना है।

इस पर ईडी की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसीटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बयान दर्ज किए गए हैं लेकिन उन्होंने गोलमोल जवाब दिए हैं। एसवी राजू ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वो जानबूझकर हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं।

21 मार्च को अरेस्ट हुए थे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था। केजरीवाल पर 9 समन की अनदेखी का आरोप लगा। करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री को आवास से अरेस्ट किया गया था। केजरीवाल के अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप सांसद संजय सिंह, तेलंगाना की पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के.कविता सहित कई लोग अरेस्ट हो चुके हैं। विपक्ष ने इसे लोकसभा चुनाव को लेकर दबाव बनाने का हथकंडा करार दिया है।

यह भी पढ़ें:

अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट में ईडी पर लगाए गंभीर आरोप, यह 5 बातें जानकर जज भी रह गए हैरान, कहा-लिखित दीजिए…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली