CBI की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, शुगर लेवल गिरा-दूसरे रूम में ले गए

दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने आज अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दूसरे रूम में ले जाया गया।  

नई दिल्ली। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। केजरीवाल का शुगर लेवल काफी गिर गया है। दिक्कत बढ़ने पर केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से दूसरे रूम ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि अचानक केजरीवाल का शुगर लेवल गिर गया। कहा जा रहा है कि उन्हें खाने के लिए बिस्किट दिया गया है। केजरीवाल डायूबिटीज के मरीज हैं। कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी की मंजूरी के बाद अब सीबीआई यह चाह रही है कि उसे केजरीवाल से पूछताछ के लिए अधिक से अधिक दिन की रिमांड मिल सके। 

सीबीआई चाह रही केजरीवाल की ज्यादा दिनों की रिमांड
आज कोर्ट में पेशी के बाद अरविंद केजरीवाल से कोर्ट में ही सीबीआई ने पूछताछ की थी। दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से कोर्ट में अब केजरीवाल और दोनों पक्षों से सुनवाई की जा रही थी। सीबीआई कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड ज्यादा से ज्यादा दिनों तक के लिए चाह रही थी। इसे लेकर लगातार पक्ष विपक्ष से बातचीत चल रही थी।  

Latest Videos

पढ़ें मुश्किल में अरविंद केजरीवाल, ट्रायल कोर्ट में पूछताछ के बाद सीबीआई ने किया गिरफ्तार, आज जमानत को लेकर SC में है सुनवाई

सुनवाई के दौरान तबीयत बिगड़ी
अरविंद केजरीवाल अपनी खराब तबीयत को लेकर तिहाड़ जेल में भी कई बार अपील कर चुके हैं। आज ट्रायल कोर्ट में गिरफ्तारी के बाद सुनवाई के दौरान केजरीवाल का शुगर लेवल अचानक गिर गया। फिलहाल उन्हें कोर्ट के दूसरे रूम में ले जाया गया है ताकि आराम कर सकें। अरविंद केजरीवाल को 26 मार्च को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh