दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने आज अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दूसरे रूम में ले जाया गया।
नई दिल्ली। सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। केजरीवाल का शुगर लेवल काफी गिर गया है। दिक्कत बढ़ने पर केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट से दूसरे रूम ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि अचानक केजरीवाल का शुगर लेवल गिर गया। कहा जा रहा है कि उन्हें खाने के लिए बिस्किट दिया गया है। केजरीवाल डायूबिटीज के मरीज हैं। कोर्ट की ओर से गिरफ्तारी की मंजूरी के बाद अब सीबीआई यह चाह रही है कि उसे केजरीवाल से पूछताछ के लिए अधिक से अधिक दिन की रिमांड मिल सके।
सीबीआई चाह रही केजरीवाल की ज्यादा दिनों की रिमांड
आज कोर्ट में पेशी के बाद अरविंद केजरीवाल से कोर्ट में ही सीबीआई ने पूछताछ की थी। दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से पूछताछ के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद से कोर्ट में अब केजरीवाल और दोनों पक्षों से सुनवाई की जा रही थी। सीबीआई कोर्ट से केजरीवाल की रिमांड ज्यादा से ज्यादा दिनों तक के लिए चाह रही थी। इसे लेकर लगातार पक्ष विपक्ष से बातचीत चल रही थी।
सुनवाई के दौरान तबीयत बिगड़ी
अरविंद केजरीवाल अपनी खराब तबीयत को लेकर तिहाड़ जेल में भी कई बार अपील कर चुके हैं। आज ट्रायल कोर्ट में गिरफ्तारी के बाद सुनवाई के दौरान केजरीवाल का शुगर लेवल अचानक गिर गया। फिलहाल उन्हें कोर्ट के दूसरे रूम में ले जाया गया है ताकि आराम कर सकें। अरविंद केजरीवाल को 26 मार्च को शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था।