दिल्ली में शनिवार रात चाइल केयर यूनिट में आग लगने की घटना में 7 बच्चों की मौत के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच होगी और दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
नई दिल्ली। चाइल्ड केयर यूनिट में शनिवार को आग लगने की घटना ने पूरी दिल्ली को झकझोर कर रख दिया है। इस ह्रदयविदारक घटना के बारे में सोचकर भी लोग सिहर उठ रहे हैं। घटना में 7 नवजात बच्चों के जिंदा जल गए जबकि 10 को किसी तरह बचा लिया गया है। घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने कहा है कि नवजात बच्चों के जिंदा जलने की घटना सुनकर बहुत पीड़ा हुई है। हम पीड़ित परिवार का दुख समझते हैं और उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले की पूरी जांच होगी और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हादसे पर बोले सीएम केजरीवाल
दिल्ली विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने की घटना ने अंदर तक झकझोर दिया है। यह घटना बेहद ह्रदयविदारक है। मासूम बच्चों की मौत का बेहद अफसोस है। भगवान इन बच्चों के माता-पिता को ये दुख सहने की शक्ति दे। उनके इस दुख में हम उनके साथ खड़े हैं। इसके साथ ही मैं घायल बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य सुधार की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि घटना की कड़ी जांच होगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।