दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में 5 नए केस, स्थानीय दुकानों तक जाने के लिए पास की जरूरत नहीं

दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, अब दिल्ली में कोरोना वायरस के 35 मामले हो गए हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 5 नए केस सामने आए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया, अब दिल्ली में कोरोना वायरस के 35 मामले हो गए हैं। उन्होंने कहा, लॉकडाउन के दौरान इसेन्सियल आइटम्स की सप्लाई में कोई कमी न आए, इसलिए ई पास का सिस्टम शुरू कर रहे हैं। व्हॉस्टएप पर ही ई पास आ जाएगा। 

ई-पास के अलावा आईडी से चल जाएगा काम
सीएम केजरीवाल ने कहा, जो लोग जरूरी सेवाओं से जुड़े हुए हैं उन सब लोगों को हम पास देंगे। जिनके पास आईडी है वो आईडी का इस्तेमाल करें। बाकी जिनके पास आईडी नहीं है वो ई-पास का इस्तेमाल करें। ई-पास के लिए आप 1031 पर फोन करें। ये जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए हैं आम लोगों के लिए नहीं है।

Latest Videos

स्थानीय दुकानों तक जाने के लिए पास की जरूरत नहीं
केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराने की दुकानों से खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं, उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराने की दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराना दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं।

- उन्होंन कहा, कुछ इलाके के मकान मालिक, डॉक्टर और नर्सों को घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं उनका कहना है कि वो 24 घंटे कोरोना मरीजों के साथ रहते हैं तो इनसे हमें भी कोरोना हो जाएगा। ऐसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि यही डॉक्टर्स हमारी जिंदगी बचा रहे हैं। अगर कोई मकान मालिक नहीं मानता हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में अब तक कोरोना के 598 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का असर देश के 25 राज्यों में देखा गया है। सबसे ज्यादा 116 मामले महाराष्ट्र में, केरल 109 केस के साथ दूसरे नंबर पर है। मिजोरम में पहला संक्रमित मिला।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी