केजरीवाल सरकार का ऐलान- दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर नहीं लगेगा बिल

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जनता को बड़ी राहत देने का ऐलान किया। सरकार के मुताबिक, 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले लोगों को बिल नहीं देना होगा। यह फैसला गुरुवार से ही लागू हो जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2019 11:53 AM IST / Updated: Aug 27 2019, 02:27 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को जनता को बड़ी राहत देने का ऐलान किया। सरकार के मुताबिक, 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले लोगों को बिल नहीं देना होगा। यह फैसला गुरुवार से ही लागू हो जाएगा। इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो सेवा देने की भी घोषणा की थी। 

केजरीवाल ने कहा कि अगर आप 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो कोई बिल देने की जरूरत नहीं है। 201-400 यूनिट खर्च करने वाले लोगों को भी इस योजना के तहत करीब 50% सब्सिडी मिलेगी। सरकार का दावा है कि इस योजना से करीब 32-33 लाख घरों को फायदा मिलेगा।

Latest Videos


दिल्ली एक मात्र राज्य, जहां बिजली महंगी नहीं हुई
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां पिछले पांच साल में बिजली के दाम नहीं बढ़े।

मंगलवार को फिक्सड चार्ज भी घटाए थे
इससे पहले मंगलवार को ही आप सरकार ने बिजली के फिक्सड चार्ज भी घटाए थे। पहले 2 किलोवाट लोड तक 125 रुपए/किलोवाट के हिसाब से फिक्स्ड चार्ज देना पड़ता था, अब इसे सरकार ने घटाकर  20 रुपए/किलोवाट कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल