
Arvind Kejriwal sharpen attack on PM Modi: जेल से निकलने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज कर दिया है। शनिवार को केजरीवाल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव बीतने के दो महीना बाद वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे। प्रधानमंत्री सिर्फ दूसरी पार्टियों के ही नहीं बीजेपी के भी बड़े नेताओं का राजनीतिक करियर समाप्त कर रहे हैं ताकि उनको किसी से चुनौती न मिले। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के दर्जन भर कद्दावर नेताओं का करियर खत्म किया जा चुका है।
‘वन नेशन वन नेता’ मिशन पर हैं मोदी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने केवल विपक्षी नेताओं बल्कि अपनी पार्टी के नेताओं को भी जेल में डालेगी। दावा किया कि पीएम मोदी ‘वन नेशन-वन लीडर’ मिशन पर काम कर रहे हैं। वह जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजनीतिक करियर भी समाप्त कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि आडवाणी, मुरली जोशी, शिवराज चौहान, वसुंधरा राजे, खट्टर, रमन सिंह की राजनीति खत्म हो गई है, अगले नंबर पर योगी आदित्यनाथ हैं। अगर पीएम मोदी जीतते हैं, तो वह दो महीने के भीतर यूपी का सीएम बदल देंगे।
हमारा देश हमेशा ही तानाशाही के खिलाफ
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा देश बहुत पुराना है। यहां जब भी किसी तानाशाह ने सत्ता संभालने की कोशिश की तो लोगों ने उसे उखाड़ फेंका। आज फिर एक तानाशाह लोकतंत्र को खत्म करना चाहता है। मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने आया हूं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह बीजेपी के भीतर भी अपनी सत्ता के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बदलते रहते हैं। केजरीवाल ने दावा किया कि अगर 2024 का लोकसभा चुनाव बीजेपी के पक्ष में गया और वह फिर से जीत गए तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एमके स्टालिन सहित सभी विपक्षी नेताओं को जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं। ममता सरकार के कई मंत्रियों को जेल में डाल दिया गया है। एक बार फिर यह लोग जीते तो ममता बनर्जी, स्टालिन, तेजस्वी यादव, केरल के सीएम पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे कोई बाहर नहीं रहेगा, सभी को जेल में ये लोग डाल देंगे।
शुक्रवार को अंतरिम जमानत मिली
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति केस के मनी लॉन्ड्रिंग आरोपों में बीते 21 मार्च को अरेस्ट किया था। अरविंद केजरीवाल ने इस अरेस्ट को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए राहत देते हुए अंतरिम जमानत देने का निर्णय लिया। शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिली। वह 1 जून तक जेल से बाहर हैं। 2 जून को उनको सरेंडर करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का जब ईडी ने विरोध किया तो बेंच ने साफ कहा कि केस दर्ज होने के बाद करीब डेढ़ साल तक वह बाहर रहे। चुनाव के पहले या बाद में उनको अरेस्ट किया जा सकता था लेकिन ठीक चुनाव ऐलान होने पर अरेस्ट किया गया। 21 दिनों में उनके बाहर रहने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.