यूट्यूबर ने नेशनल हाईवे पर बंदूक लेकर वीडियो शूट कर लिया। वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स के साथ पुलिस की भी भौंवें तन गई। महिला यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को निर्देशि या
नेशनल डेस्क। आज सोशल मीडिया अकाउंट पर रील बनाना बहुत कॉमन होता जा रहा है। लोग कहीं भी शादी-फंक्शन, मार्केट से लेकर लेकर सड़क तक पर कहीं भी वीडियो बनाने लगते हैं। लेकिन कई बार में वे नियमों की अनदेखी कर वीडियो शूट करने लगते हैं जो कि भारी पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला यूट्यूबर के साथ। यूट्यूबर ने नेशनल हाईवे पर बिना परमीशन एक वीडियो शूट कर लिया। इस मामले में पुलिस ने महिला यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है।
पिस्तौल लेकर शूट करना पड़ा भारी
महिला यूट्यूबर सिमरन यादव ने नेशनल हाईवे पर पिस्तौल लेकर यह रील शूट की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के लिए ये रील शूट की और सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दिया। वीडियो में सिमरन हाईवे पर पिस्तौल लेकर किसी भोजपुरी गाने पर डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर भी काफी नाराज हो गए हैं। यूजर कमेंट्स कर महिला के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग करने लगे।
लखनऊ में हाईवे पर बनाया वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ में नेशनल हाईवे पर शूट किया गया था। खास बात ये है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी देख लिया। इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और महिला के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नोटिस भेज दिया। मामले में यूपी पुलिस की ओर से जांच बैठाने के साथ कड़ी करने की बात भी कही गई है।
वीडियो