अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। केजरीवाल ने शनिवार को हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में सभा को संबोधित किया।
नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले मामले में 21 मार्च से जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को जमानत मिल गई है। केजरीवाल ने शनिवार को हनुमान मंदिर में दर्शन करने के बाद दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में सभा की। इस दौरान उन्होंने भगवान का धन्यवाद देने के साथ पीएम मोदी के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं।
मुझपर और पार्टी पर बजरंगबली की कृपा
अरविंद केजरीवाल ने कहा मुझे बिना किसी पुख्ता सबूत के ईडी वालों ने जेल में डाल दिया। पीएम मोदी ने साजिश रच आप के सभी वरिष्ठ नेताओं को झूठे आरोपों में फंसाकर जेल में डालना शुरू कर दिया। अभी भी आप के वरिष्ठ नेता जेल में ही हैं। पीएम मोदी आम आदमी पार्टी से घबरा गए हैं। वह पार्टी को उठने नहीं देना चाहते हैं। वह आप को कुचलने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ये तो मुझपर और पार्टी पर बजरंग बली की कृपा है, वरना पीएम मोदी तो आप को खत्म करने में जुटे हैं।
पढ़ें दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल कितने संपत्ति के है मालिक, जानें हर महीने कितनी मिलती है सैलरी?
हमारे चार-चार नेताओं को भेज दिया जेल
पीएम मोदी हमारी छोटी सी पार्टी को भी कुचलने के प्रयास में लगे हैं। हमारे चार-चार नेताओं को उन्होंने जेल भेजवा दिया फिर भी हम हिम्मत नहीं हारे। बड़ी-बड़ी पार्टियों के टॉप चार नेता जेल चले जाएं तो पार्टी बिखर जाती लेकिन हम डटे रहे। उन्होंने कहा कि आप एक पार्टी नहीं विचार बन चुकी है।
पीएम मोदी को आप से चुनौती का खतरा
केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को आप से खतरा महसूस होने लगा है। उन्हें लगने लगा है कि कहीं भविष्य में ये पार्टी उनके सारे राज न खोल दे। आप से चुनौती मिलने के खतरे को देखकर अब वह पार्टी के नेताओं को किसी न किसी मामले में फंसाकर जेल भेजने में लगे हैं। आप को प्रताड़ित किया जा रहा है।
सभी बड़े नेताओं को जेल में डालने की प्लानिंग
केजरीवाल ने कहा कि यदि पीएम मोदी इस बार सत्ता में आते हैं तो वह सभी बडे़ नेताओं को जेल में डाल देंगे। ये मोदी का सबसे खतरनाक मिशन है। इस मिशन में वे सभी नेताओं को जेल में डालकर कॉम्पटीशन ही खत्म कर देंगे। वह 'वन नेशन वन लीडर' नाम के मिशन पर हैं। विपक्ष के सभी नेताओं को किसी न किसी जांच में फंसाकर जेल में डाल देंगे। चुनाव जीतते हैं तो आप देखिएगा ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, स्टालिन, उद्धव ठाकरे भी जेल जाएंगे।