अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद हुसैन को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने फव्वाद के ट्वीट पर कहा है कि हम अपने चुनाव निपटा लेंगे, आप अपना देश संभालें। वहां हालात बहुत खराब हैं।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। सभी दलों की जनसभाएं और रैलियां भी चल रही हैं। ऐसे में इस बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद हुसैन ने भारत में चुनाव को लेकर टिप्पणी की है। इस पर केजरीवाल ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा है कि, अपने यहां का चुनाव हम देख लेंगे, आप पाकिस्तान के बारे में सोचें, वहां हालात खराब हैं।
चुनाव को लेकर फव्वाद ने की थी ये टिप्पणी
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद हुसैन इन दिनों काफी चर्चा में रहते हैं। पिछले कांग्रेस नेताओं पर किए गए उनके बयान और खासकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की बयानबाजी के बाद से वह काफी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में फव्वाद हुसैन ने ट्वीट कर कहा है कि, शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकत को हराएं।
फव्वाद के ट्वीट पर बोले केजरीवाल
फव्वाद हुसैन के ट्वीट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमारे यहां के लोकसभा चुनाव की चिंता आप न करें। वो हम निपटा लेंगे। आपको उसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं। आप अपने पाकिस्तान के बारे में सोचें। वहां हालात बहुत खराब हो गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि भारत में होने वाला चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। भारत इसमें आतंकवाद के प्रायोजकों का हस्तक्षेप इसमें बर्दाश्त नहीं करेगा।
केजरीवाल ने वोट डालकर ये कहा-
अरविंद केजरीवाल ने आज मतदान करने के बाद कहा कि मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ मतदान किया है। आप सभी अपना वोट डालने जरूर जाएं और अपनी सबसे जरूरी जिम्मेदारी निभाएं।