केजरीवाल का पूर्व पाक मंत्री को जवाब, अपना चुनाव हम निपटा लेंगे, आप अपने देश के बारे सोचें, वहां हालात बहुत खराब हैं

अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद हुसैन को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने फव्वाद के ट्वीट पर कहा है कि हम अपने चुनाव निपटा लेंगे, आप अपना  देश संभालें। वहां हालात बहुत खराब हैं। 

 

Yatish Srivastava | Published : May 25, 2024 9:27 AM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। सभी दलों की जनसभाएं और रैलियां भी चल रही हैं। ऐसे में इस बीच पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद हुसैन ने भारत में चुनाव को लेकर टिप्पणी की है। इस पर केजरीवाल ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा है कि, अपने यहां का चुनाव हम देख लेंगे, आप पाकिस्तान के बारे में सोचें, वहां हालात खराब हैं। 

चुनाव को लेकर फव्वाद ने की थी ये टिप्पणी
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फव्वाद हुसैन इन दिनों काफी चर्चा में रहते हैं। पिछले कांग्रेस नेताओं पर किए गए उनके बयान और खासकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की बयानबाजी के बाद से वह काफी चर्चा में रहे हैं।  हाल ही में फव्वाद हुसैन ने ट्वीट कर कहा है कि, शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकत को हराएं। 

फव्वाद के ट्वीट पर बोले केजरीवाल
फव्वाद हुसैन के ट्वीट को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हमारे यहां के लोकसभा चुनाव की चिंता आप न करें। वो हम निपटा लेंगे। आपको उसकी फिक्र करने की जरूरत नहीं। आप अपने पाकिस्तान  के बारे में सोचें। वहां हालात बहुत खराब हो गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि भारत में होने वाला चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। भारत इसमें आतंकवाद के प्रायोजकों का हस्तक्षेप इसमें बर्दाश्त नहीं करेगा। 

केजरीवाल ने वोट डालकर ये कहा-
अरविंद केजरीवाल ने आज मतदान करने के बाद कहा कि मैंने तानाशाही, बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ मतदान किया है। आप सभी अपना वोट डालने जरूर जाएं और अपनी सबसे जरूरी जिम्मेदारी निभाएं। 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
West Bengal Train Accident : बाइक पर सवार होकर ग्राउंड जीरो पर पहुंचे रेल मंत्री Ashwini Vaishnav
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express