अरविंद केजरीवाल विधायकों के साथ पहुंचे राजघाट बापू की शरण में, BJP ने गांधी की समाधि पर छिड़का गंगाजल

Manoj Tiwari ने कहा, 'केजरीवाल जी आपको आबकारी नीति पर बोलना है लेकिन इस मुद्दे पर आपकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है। अरविंद केजरीवाल, आप गोएबोल्स के वंशज बन गए हैं, जो सोचते थे कि अगर आप जनता को झूठ बोलते रहेंगे, तो वे इसे सच मानने लगेगी।'

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के विधायकों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की समाधिस्थल राजघाट पर पहुंच नमन किया। AAP विधायकों के राजघाट से लौटने के बाद बीजेपी (BJP) नेताओं ने बापू के समाधिस्थल पर पहुंचकर गंगा जल छिड़का। बीजेपह ने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी के स्मारक राजघाट पर जाकर अरविंद केजरीवाल ने उस जगह को अपवित्र किया है। इसलिए इसे 'शुद्ध' करने के लिए वहां 'गंगा जल' छिड़का गया है। 

मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर बोला हमला

Latest Videos

उधर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि केजरीवाल लगातार झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। वह जोसेफ गोएबोल्स की तरह बार-बार झूठ बोलकर उसे सच साबित करने में लगे हुए हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल का झूठ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। आबकारी नीति घोटाले से बचने के लिए वह जनता को लगातार गुमराह कर रहे हैं।

केजरीवाल को बताया गोएबोल्स का वंशज

मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता को असली मुद्दों से भटकाने में लिए रोज नया फिल्मी स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। लेकिन जनता उनके फ्लाप शो को समझ चुकी है। बीजेपी नेता ने पूछा, केजरीवाल जी आपको आबकारी नीति पर बोलना है लेकिन इस मुद्दे पर आपकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है। अरविंद केजरीवाल, आप गोएबोल्स के वंशज बन गए हैं, जो सोचते थे कि अगर आप जनता को झूठ बोलते रहेंगे, तो वे इसे सच मानने लगेगी।

बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर दिल्ली सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गुजरात में यह दावा किया था कि उनको मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दिया गया था। उधर, अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके एक-एक विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये की पेशकश की जा रही है। बीजेपी 40 विधायकों को तोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपये खर्च करना चाह रही है। दिल्ली सरकार को अस्थिर करने के लिए 800 रुपये खर्च करने की साजिश रचने वाली बीजेपी, विपक्ष को खत्म करने की कोशिश में है। आप प्रवक्ता ने यह भी कहा कि विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देने के साथ यह भी धमकी दी जा रही है कि अगर उसे स्वीकार नहीं किया तो ईडी और सीबीआई जांच का सामना करने के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें:

भगवान शिव अनुसूचित जाति के, जगन्नाथ आदिवासी, कोई देवता ब्राह्मण नहीं...JNU VC का विवादित बयान

सीबीआई भगवा पंख वाला तोता...कपिल सिब्बल बोले-मालिक जो कहता है यह वही करेगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit