सार

Kapil Sibal की यह प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी सरकार की हाल ही में वापस ली गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय एजेंसी द्वारा छापेमारी के एक दिन बाद आई है।

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने सीबीआई (CBI) और ईडी (Enforcement Directorate) के बहाने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने सीबीआई की आलोचना करते हुए कहा कि पिजड़े में बंद तोता अब भगवा पंख के साथ बाहर निकला है। इस बिगड़े तोता के पंख भगवा हो चुके हैं।  सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'सीबीआई, कभी 'पिंजरे में बंद तोता' थी, अब बिना पिंजरा है। अब, इसके पंख भगवा हैं। इसके पंख ईडी हैं। यह तोता वही कहता है जो उसका मालिक कहता है!'

मनीष सिसोदिया पर सीबीआई रेड के बाद कमेंट

सिब्बल की यह प्रतिक्रिया आम आदमी पार्टी सरकार (AAP Government) की हाल ही में वापस ली गई आबकारी नीति में कथित घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास पर केंद्रीय एजेंसी द्वारा छापेमारी के एक दिन बाद आई है। दरअसल, सीबीआई ने आबकारी नीति को लागू करने में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के सिलसिले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर रेड किया था। इसके अलावा देश के सात राज्यों के 31 ठिकानों पर भी रेड डाली गई थी। इस केस में 15 लोग आरोपी बनाए गए हैं जिसमें मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। इस सिलसिले में सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की है।

सिब्बल बोले-केजरीवाल बढ़ रहे हैं...

सिब्बल ने शुक्रवार को 'अरविंद केजरीवाल के उदय' पर केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी को अस्थिर करने का समय है। सीबीआई और ईडी को उन्होंने सरकार का सबसे लंबा हथियार बताया। सिब्बल ने ट्वीट किया, 'अब केजरीवाल बढ़ रहे हैं, भाजपा को अस्थिर करने का समय है।' उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि 'पहले निशाने पर थे सत्येंद्र जैन, अब सिसोदिया हैं।'

सीबीआई रेड के तत्काल बाद सिसोदिया ने किया था ट्वीट

उधर, सीबीआई रेड पड़ने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया था कि मैं सीबीआई का स्वागत करता हूं। मैं जांच में सहयोग करूंगा ताकि सच्चाई जल्द से जल्द सामने आए। अब तक मेरे खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया है। इससे भी कुछ नहीं निकलेगा। मेरा काम देश में अच्छी शिक्षा के लिए इसे रोका नहीं जा सकता है।' सीबीआई के उनके आवास पर पहुंचने के बाद सिसोदिया ने ट्वीट किया था।

उप राज्यपाल ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश

इससे पहले जुलाई में, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली की संशोधित आबकारी नीति की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। उन्होंने आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में खामियों पर 11 अधिकारियों के निलंबन को मंजूरी भी दी थी। बाद में 6 अगस्त को पूर्व उपराज्यपाल पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के अनधिकृत इलाकों में शराब की दुकानें खोलने के मुद्दे पर अपना रुख बदलने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें:

AD पर बवाल: Zomato से मंदिर के पुजारी की दो टूक: दूसरा समुदाय कंपनी फूंक देता, हम केवल माफी को कह रहे

भारत के सामने अपनी मजबूरियों को श्रीलंका ने किया साझा, कहा-हम छोटे देश हैं, चीन को नहीं दे सकते जवाब

दिल्ली में अब शोर नहीं...पुलिस ने चलाया अभियान तो लोग भी आने लगे साथ, दे रहे खूब सुझाव

CBI ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का mobile व computer किया जब्त, दिन भर चली तलाशी

जम्मू-कश्मीर में आतंक के लिए हवाला के जरिए फिर आ रहा धन, टेरर फंडिंग का दिल्ली एजेंट अरेस्ट