Aryan Khan Drug Case: नवाब मलिक का इल्जाम-'फडणवीस के संरक्षण में जाली नोट का धंधा वाया बांग्लादेश दाऊद तक'

आर्यन खान ड्रग केस (Aryan Khan Drug Case) में अब लड़ाई नवाब मलिक(Nawab Mali) V/s समीर वानखेड़े  (Sameer Wankhede) और नवाब V/s देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) हो चली है। मलिक के खिलाफ वानखेड़े परिवार ने 2 केस दर्ज कराए हैं। वहीं, फडवीस के आरोपों का जवाब देते हुए मलिक ने 10 नवंबर को उन पर जाली नोट का धंधा चलाने का इल्जाम लगा दिया।

मुंबई. Aryan Khan Drug Case मामला अब राजनीतिक स्तर पर युद्ध का मैदान बन गया है। 9 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने नवाब मलिक (Nawab Mali) पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने का आरोप लगाए थे। उनके आरोपों का जवाब देते हुए मलिक ने आज यानी 10 नवंबर को उन पर जाली नोट का धंधा चलाने का इल्जाम लगा दिया। मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तत्कालीन सरकार के सरंक्षण में जाली नोटों का धंधा होता था। इस बीच वानखेड़े परिवार ने मलिक के खिलाफ 2 केस दर्ज करा दिए हैं।

फडणवीस के इशारे पर होता जाली नोटों का धंधा
मलिक ने आरोप लगाया फडणवीस पूरे मामले को घुमा रहे हैं। फडणवीस के संरक्षण में जाली नोटों का धंधा होता था। वो उनके जाने के एक साल बाद तक जारी रहा। उन्होंने विदेशों से आए फोन के बाद कई कुख्यात लोगों के केस सुलझाए। फडणवीस के इशारे पर वसूली होती थी। फडणवीस ने राजनीति का अपराधीकरण किया। फडणवीस ने हैदर आजम नाम के एक नेता को फाइनेंस कार्पोरेशन का अध्यक्ष बनाया था, जबकि वो बांग्लादेश के लोगों को अवैध तरीके से मुंबई में बसाता है। उसकी दूसरी पत्नी बांग्लादेशी है। यह मामला पुलिस में है। हालांकि सीएम हाउस से फोन आने के बाद उसे दबा दिया गया। मलिक ने आरोप लगाया कि नागपुर के कुख्यात गुंडा ( मुन्ना यादव) को कंस्ट्रक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था। मलिक ने सवाल उठाया कि क्या आप की गंगा में मुन्ना यादव नहाकर पवित्र हो गया था?

Latest Videos

मलिक ने नोटबंदी का जिक्र किया
नवाब मलिक ने 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि जब मोदी जी ने कहा था कि वे बड़े पैमाने पर जाली नोट खत्म करने के लिए नोटबंदी कर रहे हैं। तब देशभर में जाली नोट पकड़े जाने लगे, लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा नहीं हुआ। क्योंकि देवेंद्र जी के संरक्षण में जाली नोटों का खेल चल रहा था। 8 अक्टूबर 2017 को BKC में डायरेक्टर इंटेलिजेंस रिवेन्यू ने एक छापेमारी की थी, इसमें 14 करोड़ के जाली नोट पकड़े गए थे। मलिक ने कहा कि जाली नोटों का यह कलेक्शन ISI और पाकिस्तान-बांग्लादेश से था। मलिक ने उदाहरण देते हुए बताया कि मुंबई से इमरान आलम शेख और पुणे से रियाज शेख के अलावा नवी मुंबई जाली नोट मामले में एक गिरफ्तारी हुई थी। इनके पास से 14 करोड़ 56 लाख की जब्ती हुई थी, लेकिन उसे 8 करोड़ 80 लाख रुपए बताया गया। बाद में मामला दबा दिया गया। मलिक ने कहा कि पाकिस्तान से आए जाली नोट भारत में चलें, मामला दर्ज हों, तब भी आरोपियों की जमानत हो जाती है। कोई भी मामला NIA तब नहीं जाता। 

समीर वानखेड़े को बचा रहे फडणवीस
मलिक ने समीर वानखेड़े का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व सीएम वानखेड़े को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वो उनका करीबी है। देवेंद्र फडणवीस के इशारे पर ही महाराष्ट्र में उगाही चल रही थी। चाहे बिल्डर्स हों या फिर कोई झगड़ा, सबसे पैसा उगाहा जाता था। यह भी कहा जाता है कि जब विदेश से अंडरवर्ल्ड से फोन आ जाता था, तो पुलिस मामला ठंडे बस्ते में डाल देती थी। मलिक ने आरोप लगाया कि फडणवीसी के उस अधिकारी(वानखेड़े) से पुराने रिश्ते हैं। मलिक ने कहा कि 2008 में कोई अधिकारी नौकरी शुरू करता है और 14 साल से मुंबई शहर छोड़ता नहीं इसके पीछे क्या राज है?

 राज्यपाल से मिला वानखेड़े परिवार
9 नवंबर को समीर मलिक के परिवार ने औरंगाबाद में मलिक के खिलाफ Sc/St एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई है। इधर, समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव वानखेड़े  (Dhyandev Wankhede) और समीर की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करके मामले से अवगत कराया। गवर्नर ने वानखेड़े परिवार को आश्वासन दिया है कि सब ठीक हो जाएगा। ध्यानदेव ने कह कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मलिक की शिकायत नहीं की है, लेकिन ये सच की लड़ाई है। इसे वे लड़ते रहेंगे। एक FIR समीर की साली ने गोरेगांव थाने में दर्ज कराई है। वहीं, वानखेड़े के परिवार ने 1.2 करोड़ रुपए का मानहानि (defamation ) का दावा भी किया है।

नवाब मलिक का दाऊद इब्राहिम गैंग से संबंध
Aryan Khan Drug Case मामले में लगातार आक्रामक रहे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) पर ड्रग माफिया होने का आरोप लगाया था। फडणवीस ने 9 नवंबर की दोपहर को इसका जवाब दिया। उन्होंने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से रिश्तों का सनसनीखेज खुलासा किया है। फडणवीस ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है। नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के गैंग से जमीनी खरीदें। ये जमीनें मुंबई में ब्लास्ट करने के आरोपियों की हैं। बता दें कि फडणवीस ने कहा था कि वे दिवाली के बाद बम फोड़ेंगे। 

मलिक बोले-मैंने सलीम पटेल से खरीदी थी जमीन
हालांकि 9 नवंबर को ही मलिक ने फडणवीस के आरोपों पर इतना जरूर कहा था कि उन्होंने किसी बम धमाके के आरोपी से जमीन नहीं खरीदी है। मलिक ने कहा था-'मैंने सलीम पटेल (Salim Patel) नाम के शख्स से जमीन खरीदी थी। उन्होंने कहा, 'देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने जमीन खरीद ली और उसमें फर्जी किरायेदार रख लिए। लेकिन ऐसा नहीं है। वहां पर सोसायटी है। उसके पीछे जो जमीन है, वहां बड़े पैमाने पर झुग्गी झोपड़ियां हैं। वहां मेरा एक गोदाम है, वह जमीन लीज पर थी। उसी में हमारी 4 दुकानें भी थीं।' मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मैंने मदीनतुल अमान की सोसायटी से जमीन ली थी। उसे 20 रुपये फुट में खरीदने के आरोप गलत हैं। कहा कि उनके पास उस सोसायटी की जमीन में से महज 8 दुकानें ही हैं।'

यह भी पढ़ें
Aryan Khan Drug Case: फडणवीस का आरोप, नवाब मलिक का दाऊद इब्राहिम गैंग से संबंध, 3.5 Cr की जमीन 20 लाख में ली
Aryan Khan Drug Case:समीर वानखेड़े के पिता का फूटा गुस्सा-'नवाब उनकी बेटी के करियर को बर्बाद कर रहे'
Anil Deshmukh के रिमांड के लिए CBI भी आई सामने, कैश फॉर ट्रांसफर केस में कर रही है जांच

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts