Aryan Khan Drug Case:समीर वानखेड़े के पिता का फूटा गुस्सा-'नवाब उनकी बेटी के करियर को बर्बाद कर रहे'

आर्यन खान ड्रग केस (Aryan Khan Drug Case) में समीर वानखेड़े  (Sameer Wankhede) पर लगातार आरोप लगाते आ रहे NCP लीडर नवाब मलिक के खिलाफ वानखेड़े परिवार का गुस्सा फूट पड़ा है। समीर के पिता ने नवाब के खिलाफ मानहानि का केस ठोक दिया है।

Amitabh Budholiya | Published : Nov 9, 2021 3:22 AM IST

मुंबई. आर्यन खान ड्रग केस (Aryan Khan Drug Case) में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े  (Sameer Wankhede) को घेरते आ रहे हैं। लेकिन अब नवाब मलिक के खिलाफ वानखेड़े परिवार को गुस्सा फूट पड़ा है। समीर के पिता ध्यानदेव वानखेड़े (Dhyandev Wankhede) ने मलिक के खिलाफ  मानहानि का मुकदमा ठोक दिया है। इसके साथ ही पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
ध्यानदेव वानखेड़े ने 8 नवंबर को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत उनके परिवार की जाति के बारे में झूठे आरोप लगाने के लिए मलिक के खिलाफ मुंबई (Mumbai) में ओशिवारा डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त के पास अपनी शिकायत की है। ध्यानदेव का कहना है कि मलिक ने उनके परिवार की जाति को लेकर झूठा और अपमानजनक बयान दिया है। समीर के पिता ने कहा कि समीर वानखेड़े के पिता ने अपनी शिकायत में आगे कहा, 'आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण), अधिनियम 1989 की धारा 3 और भारतीय दंड की धारा 503, 508, 499, संहिता 1860 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66ई के तहत के प्राथमिकी दर्ज कर की जाए।

मानहानि का केस भी दर्ज कराया
समीर के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करके नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि(defamation) का केस भी दर्ज कराया है। ध्यानदेव वानखेड़े के वकील अर्शद शेख ने कहा कि नवाब मलिक वानखेड़े के परिवार को फ्रॉड कह रहे हैं। उनके धर्म और जाति पर सवाल उठा रहे हैं। वे उनकी बेटी यास्मीन का करियर बर्बाद कर रहे हैं। यास्मीन क्रिमिनल लॉयर है। वो नारकोटिक्स केस में वकालात नहीं करती। 

प्रभाकर सैल से 10 घंटे पूछताछ
इस बीच NCB की विजिलेंस टीम ने प्रभाकर सैल से करीब 10 घंटे पूछताछ की। बता दें कि आर्यन खान ड्रग केस (Aryan Khan Drug Case) में अवैध वसूली के आरोपों का सामना कर रहे समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) और इससे जुड़े अन्य मामलों की जांच के लिए NCB के डिप्टी डायरेक्टर जनरल(DDG) ज्ञानेश्वर सिंह(Gyaneshwar Singh) 8 नवंबर को फिर मुंबई पहुंचे हैं। NCB की विजिलेंस टीम सिंह के नेतृत्व में क्रूज ड्रग केस में गवाह प्रभाकर सैल से पूछताछ करने आए थे। सिंह ने NCB मुंबई जोनल यूनिट को उन 6 मामलों के गवाहों की सूची तैयार करने को कहा है, जिनकी अब वो जांच करने जा रहे हैं। बता दें कि NCB अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद से SIT टीम पूछताछ कर रही है। इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है।

यह भी पढ़ें
Aryan Khan Drug Case: अवैध वसूली की जांच करने NCB के DDG Gyaneshwar Singh फिर पहुंचे मुंबई
India China dispute: एंटनी का वीडियो tweet करके किरण रिजिजू बोले-ये जानबूझकर भारतीय सेना पर विश्वास नहीं करते
demonetisation anniversary: एक आइडिया; जिसने बदल दी लोगों की जिंदगी, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है 'नोटबंदी'

Read more Articles on
Share this article
click me!