फिल्म रनवे 34 जैसी थी SpiceJet फ्लाइट की डरावनी स्थिति, यात्रियों ने कहा- लगा मानों मौत सामने खड़ी है

मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट (SpiceJet flight) लैंडिंग के समय तूफान में फंस गई थी। विमान में सवार 10 यात्री घायल हुए हैं। यात्रियों ने कहा कि विमान कभी ऊपर जा रहा था तो कभी नीचे। लग रहा था मानों मौत सामने खड़ी है।

नई दिल्ली। एक्टर अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 (Runway 34) अत्यधिक खराब मौसम में फंसी एक विमान की कहानी बताती है, जिसमें यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है। एक सक्षम पायलट विमान को सुरक्षित रूप से जमीन पर उतार लेता है। ऐसा ही कुछ रविवार की शाम स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-945 के साथ हुआ। विमान जमीन पर उतरते समय तूफान में फंस गया। विमान में सवार लोगों की जान बाल-बाल बची। यात्रियों ने कहा कि लगा था मानों मौत सामने खड़ी है।

स्पाइसजेट की फ्लाइट मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रही थी। यह विमान कालबैसाखी कहे जाने वाले तूफान में फंस गया था। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर या विमान उड़ाने वाले पायलट को तूफान के बारे में सूचित किया गया था या नहीं। 

Latest Videos

तूफान में फंसने के चलते विमान खतरनाक तरीके से हिचकोले खाने लगा। विमान में सवार यात्रियों को लगा कि अब उनका बचना मुश्किल है। एक घायल यात्री ने कहा कि विमान नीचे उतर रहा था तभी तीन बार झटका मारा। हमलोगों से सीट बेल्ट लगाने को कहा गया था। हमने सीट बेल्ट लगा लिया था। इसके बाद बाद भी तेज झटका लगा। मेरे सिर में चोट आई है। 

सीट पर जोड़ से उछल गए यात्री
मोहम्मद इकबाल नाम के एक यात्री ने बताया कि झटका इतना तेज था कि कई यात्री सीट पर जोड़ से उछल गए। कुछ अपनी सीटों से गिर भी गए। पायलट के प्रयासों की सराहना करते हुए इकबाल ने कहा कि प्रकृति की ताकत के खिलाफ इंसान इतना कुछ कर सकता है। 

यह भी पढ़ें- पिछले 6 साल सबसे अधिक रुला रही बिजली, अमित शाह के साथ कोयला और ऊर्जा मंत्री निकाल रहे संकट से निपटने के तरीके

इकबाल ने कहा कि मुझे लग रहा था कि विमान कभी एक तरफ झुक रहा था तो कभी दूसरी तरफ। कई लोग तो अपनी सीटों से पीछे की ओर गिर गए। विमान में रखा सामान यात्रियों के सिर पर गिर रहा था, जिसके चलते कई लोगों को चोट लगी है। एक अन्य घायल यात्री ने कहा कि विमान कभी ऊपर तो कभी नीचे जा रहा था। ऐसा लग रहा था कि विमान पलट गया। 

10 यात्री हुए घायल
बता दें कि स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर फ्लाइट के तूफान में फंसने से केबिन का सामान गिरा था, जिससे 10 यात्री घायल हो गए। विमान पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में काजी नजरूल इस्लाम हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान तूफान की चपेट में आ गया। 10 में से एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। बाकी को मामूली चोट के इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। तूफान में विमान कैसे फंस गया यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए किसी को मजबूर नहीं कर सकती सरकार, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News