महुआ मोइत्रा के बाद अब ओवैसी ने लगाई नागरिकता कानून के खिलाफ याचिका, संसद में फाड़ दिया था बिल

नागरिकता संशोधन कानून पर पूर्वोत्तर राज्यों सहित दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कैब के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।  

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून पर पूर्वोत्तर राज्यों सहित दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कैब के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए इसकी कॉपी फाड़ दी थी। याचिका पर 18 दिसंबर को सुनवाई हो सकती है। केरल के कांग्रेस सांसद टी एन प्रतापन ने भी याचिका दायर की है। अब तक कुल 14 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं।

"देश को बांटने वाला बिल" : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह बिल देश को बांटने वाला है और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. यह बिल मुस्लिम को स्टेटलेस बनाने जैसा है और देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।"

Latest Videos

किसने-किसने लगाई है याचिका : नागरिकता कानून के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, आल असम स्टूडेन्ट्स यूनियन, पीस पार्टी, गैर सरकारी संगठन रिहाई मंच, सिटीजन्स अगेन्स्ट हेट, अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा, कानून के छात्र, एहताम हाशमी, प्रद्योत देब बर्मन, जयराम रमेश और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने याचिका लगाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश