महुआ मोइत्रा के बाद अब ओवैसी ने लगाई नागरिकता कानून के खिलाफ याचिका, संसद में फाड़ दिया था बिल

नागरिकता संशोधन कानून पर पूर्वोत्तर राज्यों सहित दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कैब के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।  

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 12:08 PM IST

नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून पर पूर्वोत्तर राज्यों सहित दिल्ली में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कैब के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए इसकी कॉपी फाड़ दी थी। याचिका पर 18 दिसंबर को सुनवाई हो सकती है। केरल के कांग्रेस सांसद टी एन प्रतापन ने भी याचिका दायर की है। अब तक कुल 14 याचिकाएं दाखिल हो चुकी हैं।

"देश को बांटने वाला बिल" : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "यह बिल देश को बांटने वाला है और संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. यह बिल मुस्लिम को स्टेटलेस बनाने जैसा है और देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।"

Latest Videos

किसने-किसने लगाई है याचिका : नागरिकता कानून के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, आल असम स्टूडेन्ट्स यूनियन, पीस पार्टी, गैर सरकारी संगठन रिहाई मंच, सिटीजन्स अगेन्स्ट हेट, अधिवक्ता मनोहर लाल शर्मा, कानून के छात्र, एहताम हाशमी, प्रद्योत देब बर्मन, जयराम रमेश और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने याचिका लगाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री