'ब्रह्मोस है हमारे पास', ओवैसी ने दिया शहबाज शरीफ को कड़ा जवाब, स्विमिंग कॉस्ट्यूम पर कही ये बात

Published : Aug 13, 2025, 08:26 PM IST
Asaduddin Owaisi Salary

सार

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को कड़ा जवाब दिया है। सिंधु जल संधि को लेकर भारत को दी गई धमकी पर ओवैसी ने कहा कि हमारे पास ब्रह्मोस है।

Asaduddin Owaisi Replies To Shehbaz Sharif: सिंधु जल संधि को लेकर पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को धमकी दी है। इसपर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि शहबाज को "बकवास नहीं करनी चाहिए"। भारत के पास ब्रह्मोस है।

शहबाज शरीफ को नहीं करनी चाहिए बकवास

भारत के सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, "ब्रह्मोस है हमारे पास। उन्होंने (शहबाज शरीफ) खुद कहा है कि मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम था तो मालूम हुआ कि 9 एयरबेस चले गए। इस तरह की बकवास उनको नहीं करनी चाहिए। आप एक मुल्क के प्रधानमंत्री हैं।"

 

 

भारत पर नहीं होगा धमकी का असर

भारत को दी गई धमकी के बारे में ओवैसी ने कहा, "आप (शहबाज शरीफ) इस तरह की बातें कर रहे हैं, इससे हमपर असर नहीं होगा। सिंधु जल संधि को सरकार ने Abeyance (आस्थगन) पर रखा है। आप थोड़ा बदलाव दिखाते, धमकी दे रहे हैं। भारत पर धमकी का कोई असर नहीं होगा।"

यह भी पढ़ें- भारत को धमकी देने वाले पाकिस्तान की फिर हुई हालत खराब, डगमगाती दिखी देश की अर्थव्यवस्था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। इस संबंध में AIMIM प्रमुख ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति को यह बात समझना चाहिए कि हमारा उनका व्यापार 200 बिलियन डॉलर का है। पाकिस्तान के साथ उनका ट्रेड 5 बिलियन डॉलर का है। हम व्यापार समझौता साइन करने जा रहे हैं। इसमें व्यापार 500 बिलियन डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति को यह तय करना है कि ऐसे मुल्क के साथ व्यापार करेंगे जहां पर आतंकवाद एक व्यापार है। भारत आपका रणनीतिक साझेदार है। 20-25 साल में वहां की और यहां की विभिन्न सरकारों ने इस रिश्ते को मजबूत किया। अब उन्हें तय करना है कि वे क्या चाहते हैं।"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

PF Account: अब UPI के जरिए निकाल सकेंगे PF का पैसा, जानें नया नियम
राहुल गांधी का इंदौर दौरा-सुमित्रा महाजन का सरप्राइज स्वागत: संवेदना या सियासत?