Asaduddin Owaisi ने कहा- मेरे काफिले पर हमला 'सुनियोजित' था, चुनाव आयोग कराए स्वतंत्र जांच

Published : Feb 03, 2022, 11:13 PM IST
Asaduddin Owaisi ने कहा- मेरे काफिले पर हमला 'सुनियोजित' था, चुनाव आयोग कराए स्वतंत्र जांच

सार

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हमला किया गया। ओवैसी ने चुनाव आयोग से मामले की स्वतंत्र जांच कराने का आग्रह किया है।

नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के काफिले पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हमला किया गया। ओवैसी ने चुनाव आयोग से मामले की स्वतंत्र जांच कराने का आग्रह किया है। ओवैसी चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ गए थे। 

दिल्ली पहुंचने के बाद ओवैसी ने कहा, "मेरठ और किठौ में मेरा रोड शो था। जब मैं लौट रहा था तो मेरी कार पर गोलियां चलाई गईं। किसी तरह मेरी कार बच निकली। मैंने दो लोगों को देखा। एक ने लाल रंग का हुडी पहना हुआ था जबकि दूसरे ने सफेद जैकेट पहन रखी थी। 2-3 किमी के बाद मेरी कार का टायर पंक्चर हो गया, कार बदलकर मैं वहां से निकला।"

ओवैसी ने कहा कि मैंने एडिशनल एसपी से बात की, जिन्होंने कहा कि एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। मेरी कार पर गोलियों के तीन निशान हैं। एसपी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम जांच करेगी। यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस मामले को देखें। मैं इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलूंगा। एक मौजूदा सांसद पर हमला बहुत ही गंभीर मामला है। मेरा मानना है कि यह मुझे चोट पहुंचाने की एक सुनियोजित कोशिश है। घटना टोल प्लाजा के पास हुई, यानी हमलावर पहले से ही रेकी कर रहे थे। यह पहली बार नहीं है जब मुझ पर हमला हुआ है। चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि मैं चुनाव प्रचार कर रहा था।

पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी
इस मामले में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरे ने गाजियाबाद थाने में खुद सरेंडर कर दिया। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने बताया कि एक व्यक्ति जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिंह्नित हुआ है उसे हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। 

 

ये भी पढ़ें

असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग का CCTV Footage आया सामने, दो लोगों ने पिस्टल से बरसाई गोलियां

यूपी चुनाव: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग, हथियार छोड़कर हमलावर हुए फरार

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच