असदुद्दीन ओवैसी ने UP Police को दी धमकी, विवाद बढ़ा तो दी यह सफाई

Published : Dec 25, 2021, 06:14 AM IST
असदुद्दीन ओवैसी ने UP Police को दी धमकी, विवाद बढ़ा तो दी यह सफाई

सार

असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी पुलिस को दी गई धमकी वाले बयान के मामले में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में दिए गए भाषण से ध्यान भटकाने के लिए मेरे कानपुर में दिए गए भाषण का एक मिनट का क्लिप वायरल किया गया है।

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaddudin owaisi) ने उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) को खुलेआम धमकी दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendera Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) के खिलाफ 'असंसदीय' टिप्पणी कर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

विवाद बढ़ने पर ओवैसी ने सफाई दी है। ओवैसी ने कहा है कि यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान की गई उनकी टिप्‍पणी, पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकी नहीं थी। उन्‍होंने यह टिप्‍पणी यूपी पुलिस के द्वारा मुस्लिमों पर अत्‍याचारों की लिस्टिंग के बाद की थी। उन्‍होंने कहा कि टिप्‍पणियों को जानबूझकर गलत तरीके से पेश करने के लिए इस महत्‍वपूर्ण संदर्भ को एडिट कर दिया गया। हरिद्वार में दिए गए भाषण से ध्यान भटकाने के लिए मेरे कानपुर में दिए गए भाषण का एक मिनट का क्लिप वायरल किया गया है।

 

हमेशा नहीं रहेंगे योगी और पीएम मोदी: ओवैसी 
बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने यूपी पुलिस के कर्मियों को धमकी देते हुए कहा था कि मैं पुलिस अधिकारियों को याद दिलाना चाहता हूं कि उन्हें इस तथ्य को जानने की जरूरत है कि योगी और पीएम मोदी हमेशा नहीं रहेंगे। हम मुसलमान निश्चित रूप से समय के लिए मजबूर हैं, लेकिन याद रखें कि हम आपके अत्याचारों को नहीं भूलेंगे। हम आपके अत्याचारों को याद रखेंगे। अल्लाह आपको अपनी शक्ति से नष्ट कर देगा। हालात बदलेंगे, फिर कौन आएगा तुम्हें बचाने? योगी अपने मठ और मोदी पहाड़ों पर जाएंगे। फिर कौन तुझे बचाने आएगा।

 

ये भी पढ़ें

ओवैसी के करीबी नेता पर बिजनौर में दर्ज हुई FIR, पीएम मोदी समेत कई नेताओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

राहुल गांधी पर बोले ओवैसी, कहा- 'अच्छा हिंदू कौन है, तुम या तुम्हारे पिता', देखें वीडियो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत
21 जनवरी की 6 बड़ी खबरें: गोल्ड ने रुलाया-ट्रंप ने किसे बताया मंदबुद्धि