
अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार अहले सुबह शुरू हुए मुठभेड़ में जहां आतंकी संगठन हिजबुल (Hizbul) के एक आतंकी को मार गिराया गया। वहीं, शनिवार सुबह भी शोपियां के चौगाम इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ हुए मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान शहजाद अहमद सेह के रूप में हुई है। वह सहपोरा के कुलगाम का रहने वाला था। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अनंतनाग के बिजबेहरा के अरवानी क्षेत्र के मोमिनहॉल गांव में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में विशेष इनपुट मिला था। इसके आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ की 1RR व 90 बटालियन द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी की मौजूदगी का पता चला तो उसे आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए। उसने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई।
कई आतंकी वारदात में शामिल था शहजाद
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मारा गया आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था। वह कई आतंकी घटनाओं में शामिल था। वह पिछले साल अक्टूबर में अनंतनाग में हुए पुलिस निरीक्षक मोहम्मद अशरफ भट की हत्या में शामिल था। इसके साथ ही वह पिछले साल अक्टूबर में वाईके-पोरा कुलगाम में तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या और इस साल 9 अगस्त को लाल चौक अनंतनाग में एक भाजपा सरपंच और उसकी पत्नी की हत्या में भी शामिल था।
आतंकी शहजाद अहमद पिछले साल 4 दिसंबर को कोकरनाग के सागरम में डीडीसी उम्मीदवार अनीस उल इस्लाम गनी पर हमले और 25 जुलाई को कुलगाम के खुदवानी क्षेत्र में शमीस्पोरा क्रॉसिंग पर एक कांस्टेबल से हथियार छीनने के मामले में भी शामिल था। इसके अलावा, वह अनंतनाग और कुलगाम इलाकों में ग्रेनेड-लॉबिंग की विभिन्न घटनाओं और सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर हमलों में शामिल था। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक एके 47 राइफल, 2 एके मैगजीन, 40 एके राउंड और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें
MIG 21 को यूं ही नहीं कहते उड़ता हुआ ताबूत, अब तक ले चुका है 200 से अधिक पायलटों की जान
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.