आज हरिद्वार के VIP घाट पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी Bipin Rawat और उनकी पत्नी की अस्थियां

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की अस्थियां आज हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित की जाएंगी।

हरिद्वार। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका की अस्थियां आज हरिद्वार में गंगा नदी में विसर्जित की जाएंगी। हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अस्थी विसर्जन को लेकर तैयारी की गई है। सुबह 11 बजे स्वर्गीय बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां विसर्जित की जाएगी।

हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय के अनुसार बिपिन रावत और उनकी पत्नी की अस्थियां हरिद्वार पहुंचने की उन्हें जानकारी मिली है। प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। अस्थियों को उनकी बेटियां कृतिका और तारिणी व परिवार के सदस्य हरिद्वार लेकर आएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट भी इस दौरान हरिद्वारा पहुंच सकते हैं। 

Latest Videos

दिल्ली से सुबह छह बजे सेना का विशेष विमान सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां लेकर जौलीग्रांट के लिए रवाना हुआ। जौलीग्रांट हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से ससम्मान अस्थियां हरिद्वार लाई जाएंगी। सुबह करीब 11 बजे वीआइपी घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दी जाएंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

अंतिम संस्कार के समय दी गई 17 तोपों की सलामी 
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली कैंट में शाम को जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया था। दोनों बेटियों कृतिका और तारिणी ने एकसाथ उन्हें मुखाग्नि दी थी। तीनों सेनाध्यक्षों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल रावत को अंतिम श्रद्धांजलि दी थी। इस दौरान उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई थी। इस दौरान 800 जवान यहां मौजूद रहें। जनरल रावत की यूनिट 5/11 गोरखा राइफल्स अंतिम संस्कार की व्यवस्था संभाल रखी थी। इससे पहले रावत के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली की सड़कों पर लोगों की भीड़ लगी रही। जहां-जहां से भी शव वाहन गुजरा वहां लोग हाथ में तिरंगा लिए अमर रहें के नारे लगाते दिखे। 

 

ये भी पढ़ें

एक ही चिता पर पंचतत्व में विलीन हुए Bipin Rawat और उनकी पत्नी, बेटियों ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में

'जंग का एक ही उसूल है वो है...' CDS Bipin Rawat के 10 बयान, जो भर देते हैं जोश

Bipin Rawat Died in Chopper Crash: पीएचडी से लेकर एमफिल तक थी डिग्री, जानें कहां से पढ़े थे बिपिन रावत

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat