सार

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल  बिपिन रावत का बुधवार को प्लेन क्रैश में निधन हो गया। वे एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर से सुलूर के ऊटी की ओर जा रहे थे, तभी नीलगिरी के जंगलों में हादसा हुआ। 

नई दिल्ली. देश ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defense Staff) जनरल बिपिन रावत को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक IAF हेलिकॉप्टर दुर्घटना (IAF chopper crash) में खो दिया। घटना में जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत (Madhulika Rawat) और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की भी मौत हो गई। सीडीएस वेलिंगटन के डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) ने दिसंबर 2019 में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में पदभार संभाला था। जनरल रावत की स्पीच हर किसी के लिए जोश से भर देने वाले हैं। आज ऐसे ही उनके 10 कोट्स के बारे में बताते हैं।   

  1. कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन पर एक रिपोर्ट आई थी, उसपर जनरल बिपिन रावत ने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि हमें इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेना चाहिए। इनमें से कई रिपोर्ट दुर्भावना से प्रेरित होती हैं। मानवाधिकारों को लेकर भारतीय सेना का रिकॉर्ड काफी बेहतर है?"
  2. "मैं नहीं मानता कि रैडिकलाइजेशन से मुकाबला नहीं किया जा सकता। जो भी चीज शुरू होती है उसका अंत भी तय है। रैडिकलाइजेशन से निपटा जा सकता है। इसके लिए आपको वहां नजर रखनी होगी। जहां यह हो रहा है कौन लोग इस काम को अंजाम दे रहे हैं? यह काम स्कूलों, यूनिवर्सिटी और धार्मिक स्थानों में हो रहा है। कुछ लोगों का समूह है जो इस कट्टरता को फैला रहा है।"
  3. "जैसा कि हम देख रहे हैं कि कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज के छात्र हजारों की संख्या में भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं जो हमारे शहरों में हिंसा और आगजनी कर रहे हैं। ये नेतृत्व नहीं है। नेता वो हात है जो आपको सही दिशा में ले जाता है। सही सलाह देता है।"
  4. "हम जानते हैं कि संघर्ष में केवल परिणाम होता है। जो जीत है। जंग का एक ही उसूल है, वो है जीत। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम इसे हर कीमत पर पूरा करेंगे।"
  5. "चीन चाहता है माय वे ऑर नो वे। वो अपनी हर बात मनवाना चाहता है। भारत उसके सामने मजबूती से खड़ा है। हमने साबित किया है कि किसी भी तरह के दबाव डालकर हमें पीछे नहीं धकेला जा सकता है।"
  6. " यह भारतीय सैनिक को मानव वीरता के अंतिम रूप- सर्वोच्च बलिदान की ओर ले जाता है।"
  7. "हम नया करने और स्वदेशी बनाने के लिए दृढ़ हैं। हम समाधान के साथ युद्ध लड़ने के लिए दृढ़ हैं। खामोशी से बनाते रहो पहचान अपनी, हवा खुद तुम्हारा तराना गयागी।"
  8. सभी रक्षा सेवाओं को हर समय तैयार रहने का आह्वान करते हुए जनरल बिपिन रावत ने कहा था , "किसी स्थिति की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। सेना हमेशा किसी भी काम के लिए तैयार रहती है जो उन्हें सौंपा जा सकता है।"
  9. जनरल बिपिन रावत ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को किसी भी दुस्साहस की कोशिश न करने की चेतावनी देते हुए एक बार कहा था, "सीमाओं पर घुसपैठ कम हुई है क्योंकि इस्लामाबाद अच्छी तरह जानता है कि अगर वे घुसपैठ करते हैं तो उन्हें फिर से वापस लौटना होगा।" 
  10. "सेना राजनीति से दूर रहती है। सेना का काम है जो सरकार है उनके आदेश के मुताबिक काम करना।"

ये भी पढ़ें...

मंदिर में माथा टेकने से लेकर दुश्मन को आंख दिखाने तक, देश कभी नहीं भूलेगा Bipin Rawat की ये 20 Photos

RIP Bipin Rawat: पीएम मोदी ने कहा वे एक उत्कृष्ट सैनिक थे, अमित शाह-राजनाथ सिंह ने भी जताया दुख

Eyewitness से जानिए कैसे हुआ Bipin Rawat का Helicopter Crash, सामने आई रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

Army Chopper Crash: डबल इंजन-PM Modi भी इसी में करते हैं सफर, जानें कितना एडवांस है mi 17 Helicopter