वायुसेना के नए डिप्टी चीफ बने आशुतोष दीक्षित, 3300 घंटे फाइटर प्लेन उड़ाने का है अनुभव

Published : May 15, 2023, 08:53 PM ISTUpdated : May 16, 2023, 01:18 AM IST
air force

सार

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को वायु सेना का नया डिप्टी चीफ एयर मार्शल बनाया गया है। आज उन्होंने पदभार संभाल लिया है। 3300 घंटे का फाइटर प्लेन उड़ाने का अनुभव भी आशुतोष दीक्षित को है।

नई दिल्ली। एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को एयर फोर्स का नया डिप्‍टी चीफ एयर मार्शल नियुक्‍त किया गया है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इंडियन एयर फोर्स ने आशुतोष दीक्षित एयर मार्शल एपी सिंह की जगह पद संभाला है। एयर मार्शल एपी सिंह जनवरी से डिप्‍टी चीफ एयर मार्शल का पदभार संभाला रहे थे। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि आशुतोष दीक्षित के नए डिप्टी चीफ मार्शल बनने से वायु सेना को मजबूती मिलेगी।

20 से अधिक विमान उड़ा चुके हैं आशुतोष दीक्षित

नव नियुक्त डिप्टी चीफ मार्शल आशुतोष दीक्षित को मिग 21, मिग 29, मिराज 2000 समेत 20 से अधिक अलग-अलग प्रकार के फाइटर प्लेन उड़ाने का एक्सपीरियंस है। आशुतोष दीक्षित स्टाफ कोर्स कॉलेज, बांग्लादेश और नेशनल डिफेंस एकेडमी से ग्रेजुएट हैं। वह दक्षिणी वायु कमान के कमांडिंग इन चीफ भी रह चुके हैं। 23 साल में उन्हें 3300 घंटे का फाइटर प्लेन उड़ाने का अनुभव भी है।

ये भी पढ़ें. भारतीय वायु सेना के लिए बने पहले Airbus C295 विमान ने भरी उड़ान, सैनिकों को लड़ाई के मैदान में पहुंचाने में आएगा काम, टाटा से है खास नाता

ये रहेगी नए डिप्टी चीफ मार्शल की जिम्मेदारी

आशुतोष दीक्षित 23 साल से वायु सेना में तैनात हैं। दीक्षित इस दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और कई फाइटर पायलट को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं। फिलहाल नए डिप्टी चीफ मार्शल की जिम्मेदारी वायु सेना में नई खरीद फरोख्त और आपात कालीन शक्तियों के तहत सेवा के लिए किए जाने वाले अधिग्रहण की देखरेख करनी होगी. यह काफी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें. जंग ही नहीं जान बचाने के भी काम आता है वायु सेना का यह विमान, देश के लोगों पर खतरा हुआ तो दिखता है सबसे आगे

विमान इंस्ट्रक्टर रह चुके आशुतोष
आशुतोष दीक्षित वायु सेना टेस्ट पायलट स्कूल में इंस्ट्रक्टर के पद पर रह चुके हैं। आशुतोष दीक्षित काफी अनुशासित अधिकारी रहे हैं और पायलटों को स्कूल में भी बहुत सीरियसली ट्रेनिंग देते थे।

PREV

Recommended Stories

Weather Today: आज कहां पड़ेगी ठंड, कहां छाया रहेगा कोहरा, देखें मौसम का हाल
12 दिसंबर की 10 तस्वीरें: इंफाल की परंपरा से लेकर भुवनेश्वर की आग की देखें एक झलक