Asia Cup 2023: बारिश से धुला भारत-नेपाल मैच तो क्या होगा? कैसे सेट हो रहा सुपर-4 का गणित

Published : Sep 04, 2023, 07:27 PM ISTUpdated : Sep 04, 2023, 08:21 PM IST
ind vs nep

सार

एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत बनाम नेपाल (India vs Nepal) का मैच चल रहा है और 38वें ओवर में आई बारिश ने यह आशंका पैदा कर दी है कि यदि मैच नहीं हुआ तो क्या होगा। 

Asia Cup 2023 IND vs NEP. एशिया कप में भारतीय टीम को कोई बड़ी चुनौती दे रहा है तो वह है बारिश क्योंकि बारिश के कारण ही भारत की उम्मीदें धुंधली होती जा रही हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच बारिश के कारण ही रद्द हो गया और भारत को 1 प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा। वहीं सोमवार को नेपाल के साथ हो रहे मुकाबले में भी बारिश ने बाधा डाली, हालांकि करीब 30 मिनट के बाद फिर से मैच शुरू हो पाया। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल उठने लगा है कि यदि भारत बनाम नेपाल का मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया तो क्या होगा?

जानें भारत-नेपाल मैच के तीन सिनेरियो

  • भारत जीता तो सीधे सुपर-4 में पहुंच जाएगा
  • बारिश से मैच रद्द हुआ तब भी भारत सुपर-4 में पहुंचेगा
  • भारत यह मैच हार गया तो नेपाल सुपर-4 में पहुंचेगा
  • पाकिस्तान की टीम पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका 

बारिश से रद्द हुआ भारत-नेपाल मैच तो क्या होगा?

सबसे पहले यह जानने की कोशिश करेंगे कि भारत बनाम नेपाल का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो क्या होगा। आपको बता दें कि पहला मैच रद्द होने के बाद भारत के पास 1 प्वाइंट है। वहीं नेपाल के साथ ही मुकाबला रद्द होता है तो भी भारत को 1 प्वाइंट मिल जाएगा। इसके बाद ग्रुप ए में पाकिस्तान 3 प्वाइंट, भारत 2 प्वाइंट और नेपाल का सिर्फ 1 प्वाइंट हो जाएगा। इस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के सुपर-4 राउंड में आसानी से पहुंच जाएगी। इसके अलावा दूसरा सीन यह है कि यदि भारत मैच जीत जाता है तो उनके भी 3 अंक हो जाएंगे और वह आसानी से सुपर-4 में पहुंच जाएगी। तीसरा सीन यह है कि यदि भारत यह मैच नेपाल से हार जाता है तो क्या होगा। इस कंडीशन में नेपाल की टीम सुपर-4 में पहुंच जाएगी।

श्रीलंका में बारिश की वजह से शिफ्ट होंगे मैच

श्रीलंका जैसे द्विपीय देश में लगातार हो रही बारिश की वजह से यह कहा जा रहा है कि एशिया कप के बाकी मैचों को श्रीलंका से शिफ्त करा देना चाहिए। इसी मसले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसीडेंट जय शाह से यह गुजारिश की है कि वे बाकी मैचों को पाकिस्तान में कराने की परमिशन दें। जब यही सवाल जब एसीसी प्रेसीडेंट जय शाह से किया गया तो उन्होंने भी कहा कि इसके बारे में सोचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

BCCI-PCB Meeting: श्रीलंका से शिफ्ट होगा एशिया कप? PCB ने जय शाह से की यह गुजारिश

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली