मणिपुर हिंसा पर एडिटर्स गिल्ड की रिपोर्ट पर बवाल: मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दर्ज कराया एफआईआर

एडिटर्स गिल्ड ने मणिपुर सीएम द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सीएम एन बीरेन सिंह ने तीन मेंबर्स सीमा गुहा, भारत भूषण और संजय कपूर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

 

FIR on Editors Guild: मणिपुर में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एडिटर्स गिल्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। एडिटर्स गिल्ड पर राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश का आरोप है। देश के संपादकों के टॉप फोरम पर आरोप है कि मणिपुर सरकार के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट प्रकाशित की। मुख्यमंत्री ने एडिटर्स गिल्ड के तीन सदस्यों पर केस दर्ज कराया है।

एडिटर्स गिल्ड ने नहीं की कोई प्रतिक्रिया

Latest Videos

एडिटर्स गिल्ड ने मणिपुर सीएम द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सीएम एन बीरेन सिंह ने तीन मेंबर्स सीमा गुहा, भारत भूषण और संजय कपूर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बीरेन सिंह ने एडिटर्स गिल्ड को दी वार्निंग

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर एडिटर्स गिल्ड को चेतावनी दी है। एन बीरेन सिंह ने कहा कि मैं एडिटर्स गिल्ड को वार्निंग देता हूं। अगर सच आपको जानना है तो घटना वाली जगह पर जाएं। सच को जानिए। सभी समुदायों के लोगों से मिलिए, फिर जो भी जानकारी मिले उसे पब्लिश कीजिए। चुनिंदा लोगों से मिलकर कोई रिपोर्ट करना गलत है।

रिपोर्ट में एक गलत फोटो से बवाल

दरअसल, एडिटर्स गिल्ड ने 2 सितंबर को ट्वीटर पर अपनी रिपोर्ट शेयर की थी। गिल्ड ने लिखा: यह बात स्पष्ट है कि मणिपुर में हिंसा के समय निष्पक्ष लीडरशिप नहीं हो रही थी। सरकार को इस मामले में किसी एक जाति का पक्ष नहीं लेना चाहिए था। सरकार लोकतांत्रिक रहने में फेल हुई है। हालांकि, अपनी रिपोर्ट में एडिटर्स गिल्ड ने एक गलत फोटो पब्लिश कर दी थी। गिल्ड ने चुराचांदपुर जिले में एक जलती हुई इमारत की तस्वीर छापी और दावा किया कि यह कुकी समुदाय का घर है। जबकि यह बिल्डिंग वन विभाग ऑफिस की थी जिसे 3 मई को एक भीड़ ने आग लगा दी थी। हालांकि, गलत फोटो का मामला सामने आने के बाद एडिटर्स गिल्ड ने रविवार को ट्विटर पर अपनी गलती को स्वीकार किया। गिल्ड ने लिखा- हमें फोटो कैप्शन में हुई गलती के लिए खेद है। इसमें सुधार किया जा रहा है। नई मणिपुर रिपोर्ट अपलोड कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:

उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म खात्मा वाले बयान पर कांग्रेस का क्या है स्टैंड? जानिए

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी