एशियानेट न्यूज ने पूरे किए 1 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स, रचा इतिहास

एशियानेट न्यूज 1 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाला पहला मलयालम न्यूज चैनल बन गया है। यह उपलब्धि डिजिटल स्पेस में चैनल की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।

Vivek Kumar | Published : Oct 14, 2024 8:44 AM IST / Updated: Oct 14 2024, 02:17 PM IST

नेशनल डेस्क। सालों से रेटिंग के मामले में दूसरे न्यूज चैनलों से काफी आगे रहने वाला एशियानेट न्यूज डिजिटल स्पेस में भी हमेशा आगे रहा है। यह 1 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स वाला पहला मलयालम न्यूज मीडिया बना है।

तिरुवनंतपुरम। 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एशियानेट न्यूज ने यूट्यूब पर छलांग लगाई। एशियानेट न्यूज 1 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार करने वाला पहला मलयालम न्यूज मीडिया बन गया है। एशियानेट न्यूज यूट्यूब चैनल ने इस दौरान 10.2 बिलियन व्यूज हासिल किए।

Latest Videos

एशियानेट न्यूज यूट्यूब चैनल सितंबर 2008 में लॉन्च किया गया था। फरवरी 2018 में 10 लाख सब्सक्राइबर्स का माइलस्टोन हासिल किया गया। इसने फरवरी 2019 में 25 लाख सब्सक्राइबर्स का मील का पत्थर पार किया था। अप्रैल 2020 में 40 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर हासिल किए और जनवरी 2021 में 50 लाख का आंकड़ा पार किया। यहां से 90 लाख के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में तीन साल लगे। इसके बाद महज कुछ ही महीनों में एशियानेट न्यूज ने 1 करोड़ दर्शकों का पसंदीदा व्यूइंग प्लेटफॉर्म बनकर इतिहास रच दिया है।

सालों से रेटिंग के मामले में आगे रहा है एशियानेट न्यूज

सालों से रेटिंग के मामले में दूसरे न्यूज चैनलों से काफी आगे रहने वाला एशियानेट न्यूज डिजिटल स्पेस में भी हमेशा आगे रहा है। मलयाली लोग फेसबुक पर भी एशियानेट न्यूज खोजते हैं। छह मिलियन मलयाली फेसबुक पर एशियानेट न्यूज को फॉलो करते हैं। एशियानेट न्यूज इंस्टाग्राम पर भी काफी आगे है। नई पीढ़ी के पसंदीदा डिजिटल स्पेस इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पुलिस वाले गेट पे खड़े होइके लाठी चार्ज कई देहन..Durga Visarjan के दौरान योगी राज में बवाल
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death