एशियानेट न्यूज ने पूरे किए 1 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स, रचा इतिहास

Published : Oct 14, 2024, 02:14 PM ISTUpdated : Oct 14, 2024, 02:17 PM IST
Asianet News

सार

एशियानेट न्यूज 1 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने वाला पहला मलयालम न्यूज चैनल बन गया है। यह उपलब्धि डिजिटल स्पेस में चैनल की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है।

नेशनल डेस्क। सालों से रेटिंग के मामले में दूसरे न्यूज चैनलों से काफी आगे रहने वाला एशियानेट न्यूज डिजिटल स्पेस में भी हमेशा आगे रहा है। यह 1 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स वाला पहला मलयालम न्यूज मीडिया बना है।

तिरुवनंतपुरम। 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एशियानेट न्यूज ने यूट्यूब पर छलांग लगाई। एशियानेट न्यूज 1 करोड़ यूट्यूब सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार करने वाला पहला मलयालम न्यूज मीडिया बन गया है। एशियानेट न्यूज यूट्यूब चैनल ने इस दौरान 10.2 बिलियन व्यूज हासिल किए।

एशियानेट न्यूज यूट्यूब चैनल सितंबर 2008 में लॉन्च किया गया था। फरवरी 2018 में 10 लाख सब्सक्राइबर्स का माइलस्टोन हासिल किया गया। इसने फरवरी 2019 में 25 लाख सब्सक्राइबर्स का मील का पत्थर पार किया था। अप्रैल 2020 में 40 लाख यूट्यूब सब्सक्राइबर हासिल किए और जनवरी 2021 में 50 लाख का आंकड़ा पार किया। यहां से 90 लाख के जादुई आंकड़े तक पहुंचने में तीन साल लगे। इसके बाद महज कुछ ही महीनों में एशियानेट न्यूज ने 1 करोड़ दर्शकों का पसंदीदा व्यूइंग प्लेटफॉर्म बनकर इतिहास रच दिया है।

सालों से रेटिंग के मामले में आगे रहा है एशियानेट न्यूज

सालों से रेटिंग के मामले में दूसरे न्यूज चैनलों से काफी आगे रहने वाला एशियानेट न्यूज डिजिटल स्पेस में भी हमेशा आगे रहा है। मलयाली लोग फेसबुक पर भी एशियानेट न्यूज खोजते हैं। छह मिलियन मलयाली फेसबुक पर एशियानेट न्यूज को फॉलो करते हैं। एशियानेट न्यूज इंस्टाग्राम पर भी काफी आगे है। नई पीढ़ी के पसंदीदा डिजिटल स्पेस इंस्टाग्राम पर 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात, रिकॉर्ड निवेश का ऐलान: जानें भारत को AI-फर्स्ट बनाने सत्या नडेला का प्लान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना