एशियानेट न्यूज के कोच्चि स्थित ऑफिस पर SFI के कार्यकर्ताओं ने किया हमला

Published : Mar 04, 2023, 07:01 AM ISTUpdated : Mar 04, 2023, 07:18 AM IST
Asianet News

सार

एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एशियानेट न्यूज के कोच्चि स्थित ऑफिस पर हमला किया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, विपक्षी नेताओं आदि सहित पत्रकार संघों ने इस घटना की निंदा की है।

कोच्चि। एसएफआई ने शुक्रवार की शाम एशियानेट न्यूज के कोच्चि स्थित कार्यालय पर हमला किया। एसएफआई कार्यकर्ता जबरन ऑफिस में घुसे और कर्मचारियों को धमकाने लगे। उन्होंने ऑफिस में नारेबाजी की और अपमानजनक मैसेज वाले बैनर दिखाए।

सूचना दिए जाने पर पलारीवट्टोम पुलिस एशियानेट के ऑफिस आई और कार्यकर्ताओं को हटाया। पुलिस ने एसएफआई के कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, विपक्षी नेताओं आदि सहित पत्रकार संघों ने इस घटना की निंदा की है। घटना के खिलाफ KUWJ शनिवार को त्रिवेंद्रम में सचिवालय तक विरोध मार्च निकालेगा।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने ट्वीट किया, "हम एसएफआई कार्यकर्ताओं के AsianetNewsML के एर्नाकुलम स्थित ऑफिस में प्रवेश करने व कर्मचारियों को डराने पर चिंता व्यक्त करते हैं और अपना विरोध दर्ज कराते हैं। लोकतंत्र में स्ट्रॉंग आर्म टेक्टिस का कोई स्थान नहीं है। केरल सरकार को इस घटना की तेजी से जांच करनी चाहिए।"

 

 

हम किसी न डरे हैं न डरेंगे: राजेश कालरा
एशियानेट न्यूज के चेयरमैन राजेश कालरा ने घटना के संबंध में कहा कि हमें अपने गैर-पूर्वाग्रह वाले न्यूजरूम पर गर्व है। हम किसी भी स्ट्रॉंग आर्म टेक्टिस से कभी भी भयभीत नहीं हुए हैं और न ही होंगे। मुझे यकीन है कि अधिकारी हमारे सहयोगियों और कार्यालयों की सुरक्षा के लिए तत्काल और त्वरित कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें- क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में जयशंकर बोले-यूएन में आतंकवादियों को घोषित करने के लिए कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए...

यह भी पढ़ें- पहले विदेशी एजेंट हमें निशाना बनाते हैं, फिर अपनों ने परदेस में हमको निशाना बनाया...हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी के कैंब्रिज में आरोपों पर जवाब

PREV

Recommended Stories

तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?
सेल्फी के बहाने मौत! कबड्डी स्टार राणा बलाचौरिया का मर्डर, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी?