असम CM की पत्नी ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर क्यों किया 10 करोड़ रु. की मानहानि का केस

Published : Sep 23, 2023, 05:21 PM ISTUpdated : Sep 23, 2023, 06:25 PM IST
Riniki Bhuyan Sarma

सार

मुख्यमंत्री सरमा की पत्नी का आरोप है कि गौरव गोगोई ने फूड प्रॉसेसिंग प्रोजेक्ट में अनियमितताओं के झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल किया है।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर दस करोड़ रुपये की मानहानि का केस किया है। मुख्यमंत्री सरमा की पत्नी का आरोप है कि गौरव गोगोई ने फूड प्रॉसेसिंग प्रोजेक्ट में अनियमितताओं के झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल किया है। रिनिकी भुइयां सरमा ने कहा कि उन्होंने कोई भी सब्सिडी किसी प्रोजेक्ट के लिए नहीं लिया है।

रिनिकी भुइयां सरमा के वकील देवजीत सैकिया ने बताया कि मानहानि का केस शुक्रवार को कामरूप मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में सीनियर डिविजन के सिविल जज के सामने दायर किया गया। उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल ने एक्स पर विभिन्न ट्वीट्स के लिए गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है। उन्होंने कहा कि रिनिकी भइयां सरमा पर जिस सब्सिडी को प्राप्त करने का आरोप लगाया जा रहा है, उसे उन्होंने प्राप्त करने के लिए कोई आवेदन ही नहीं किया। सैकिया ने बताया कि सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं किए जाने पर उनकी क्लाइंट के फर्म को 26 मई 2023 को नोटिस भी मिला है। फूड प्रॉसेसिंग मिनिस्ट्री ने भी ईमेल से नोटिस भेजा था। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए मंजूरी 22 नवंबर 2022 को दी गई थी। आखिरी ईमेल में हमें बताया गया था कि अगर हमने अपना प्रस्ताव जमा नहीं किया तो हमारा दावा समाप्त हो जाएगा। हम सब्सिडी मांगने के लिए किसी भी चीज का जवाब नहीं दे रहे हैं।

प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स के बारे में गलत प्रचार का दावा

वरिष्ठ अधिवक्ता सैकिया ने दावा किया कि गोगोई ने मुख्यमंत्री की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा और उनकी यूनिट 'प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स' के बारे में सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा वह जानकारी तथ्यों पर आधारित नहीं थी। गोगोई अपना होमवर्क नहीं किया। किसी परियोजना के लिए मंजूरी मिलने का मतलब यह नहीं है कि सब्सिडी मिल गई है। हम इस मामले को पूरी ताकत से लड़ेंगे।

डिजिटल मीडिया की रिपोर्ट के बाद विवाद बढ़ा

गुवाहाटी स्थित डिजिटल मीडिया 'द क्रॉसकरंट' द्वारा एक रिपोर्ट प्रकाशित करने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि नागांव जिले के कालियाबोर के दारिगाजी गांव में 50 बीघा (लगभग 17 एकड़) से अधिक कृषि भूमि को खरीदने के एक महीने के भीतर औद्योगिक भूमि के रूप में पुनः वर्गीकृत किया गया था। इस जमीन को प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स ने खरीदा था। फर्म की अध्यक्ष औ प्रबंध निदेशक, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा हैं। इसके बाद, गोगोई ने कई दिनों तक ट्वीट्स की एक सीरीज में परियोजना के लिए केंद्र सरकार की सब्सिडी प्राप्त करने में सरमा और उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) और कृषि समूहों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण की योजना के तहत परियोजना के लिए सब्सिडी के संबंध में तथ्यों को सामने लाने में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के हस्तक्षेप की मांग की। असम के सांसद ने यह भी बताया कि 22 मार्च 2023 को गोयल ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए असम में निवेश करने की सरकार की पहल पर लोकसभा में सवालों के जवाब में फूड प्रॉसेसिंग प्रोजेक्ट्स की एक सूची दी थी जो पएमकेएसवाई से सब्सिडी प्राप्त हैं। यह लिस्ट 31 जनवरी 2022 तक की थी। सूची के क्रम संख्या 7 पर, एम/एस प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड का नाम उल्लेख किया गया है। प्रासंगिक रूप से स्वीकृत अनुदान सहायता की राशि 10 करोड़ रुपये बताई गई है। गोगोई ने कहा कि लाभार्थियों की लिस्ट भी खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट पर है।

दरसअल, पीएम किसान सम्पदा योजना एक व्यापक पैकेज है। इस योजना का उद्देश्य फार्म गेट से रिटेल आउटलेट तक बेहतर सप्लाई चेन मैनेजमेंट के साथ एक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है।

यह भी पढ़ें:

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ व अमृतसर की सारी संपत्तियां जब्त

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला