असम : राज्यपाल ने डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति को किया सस्पेंड, वित्तीय घोटाले में जांच के दिए आदेश

असम में राज्यपाल जगदीश मुखी ने डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति को सस्पेंड कर दिया। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो रंजीत तमूली पर वित्तीय घोटाले के आरोप लगे हैं। इसके अलावा राज्यपाल ने उच्च-स्तरीय जांच के लिए कमेटी के गठन का आदेश दिया है। यह कमेटी वित्तीय विसंगतियों की जांच करेगी। 

गुवाहाटी. असम में राज्यपाल जगदीश मुखी ने डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति को सस्पेंड कर दिया। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो रंजीत तमूली पर वित्तीय घोटाले के आरोप लगे हैं। इसके अलावा राज्यपाल ने उच्च-स्तरीय जांच के लिए कमेटी के गठन का आदेश दिया है। यह कमेटी वित्तीय विसंगतियों की जांच करेगी। 

दरअसल, एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने प्रो रंजीत तमूली को वर्सिटी फंड में वित्तीय घोटालों में पकड़ा था। अब कमेटी वित्तीय लेन-देन और वित्तीय प्रशासन, भ्रष्टाचार, अनुशासन, धन का दुरुपयोग, यूनिवर्सिटी प्रशासन में शक्तियों के दुरुपयोग जैसे बिंदुओं पर जांच फोकस करेगी। 

Latest Videos

तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए कुलपति
कुलाधिपति के तौर पर राज्यपाल जगदीश मुखी ने कुलपति रंजीत तमुली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वे अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे ताकि वे जांच को किसी भी तरह से प्रभावित ना कर सकें। 
 
राजभवन ने बयान जारी कर कहा, रंजीत तमुली को निलंबित किया गया, ताकि निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए जांच में यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में किसी तरह से छेड़छाड़ नहीं की जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने