भ्रष्टाचार के केस में मंगेतर को अरेस्ट कराने वाली 'लेडी सिंघम' को जाना पड़ा जेल, MLA को भी हड़का दिया था

असम के नागांव जिले में एक सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा को दो दिनों तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। सब-इंस्पेक्टर राभा ने पिछले महीना ही अपने मंगेतर को अरेस्ट कराया था। 

गुवाहाटी। असम की लेडी सिंघम कही जाने वाली सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों में अपनी मंगेतर को गिरफ्तार कराने वाली पुलिस अधिकारी राभा को दो दिनों की पूछताछ के बाद अरेस्ट कर लिया गया है। सब-इंस्पेक्टर राभा ने पिछले महीना ही अपने मंगेतर को अरेस्ट कराया था। हालांकि, भ्रष्टाचार के इस केस से वह भी नहीं बच सकी और आखिरकार पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। नागांव जिले में कार्यरत राभा को माजुली की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

क्या है मामला?

Latest Videos

माजुली जिले में तैनाती के दौरान सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा पर अपने मंगेतर राणा पोगाग के साथ मिलकर दो ठेकेदारों से जालसाजी कर वित्तीय लेनदेन का आरोप लगा है। ठेकेदारों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी और उनके मंगेतर ने किसी कंपनी में नौकरी और एग्रीमेंट के नाम पर काफी धन वसूले थे। ठेकेदारों का आरोप है कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।

कुछ दिनों पहले राभा ने मंगेतर को ही किया था अरेस्ट

सब-इंस्पेक्टर राभा ने करीब एक महीना पहले राणा पोगाग के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी। राणा पोगाग, राभा के मंगेतर थे। राभा ने एफआईआर में आरोप लगाया कि पोगाग ने ओएनजीसी में नौकरी और अनुबंध का वादा करके कुछ लोगों को धोखा दिया। बाद में उसे धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और वह माजुली जेल में है।

बाद में राभा ही केस में फंसी

हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारी राभा ही केस में फंसने लगी। मंगेतर को गिरफ्तार कराने व एक केस में एक जनप्रतिनिधि के साथ फोन पर बहस के बाद लोग राभा को लेडी सिंघम या दबंग कॉप कहने लगे थे। पोगाग केस में कई शिकायतें पुलिस के उच्चाधिकारियों के सामने आई। आरोप लगा कि मंगेतर राणा पोगाग ने सब-इंस्पेक्टर राभा के कहने और उनके लिए ही सारी लेन देन किए थे। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने जांच के आदेश दिए थे। दो दिनों तक राभा से पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया। राभा को माजुली जेल में ले जाया गया है।

इसी साल नवम्बर में होने वाली है शादी

लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली जुनमोनी राभा की शादी राणा पोगाग से तय थी। पिछले साल अक्तूबर में उनकी सगाई पोगाग से हुई थी। इस साल नवम्बर में दोनों की शादी होने वाली थी। लेकिन भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद अब शादी को लेकर असमंजस की स्थिति है।

जनवरी में भी विवाद से जुड़ी थीं

सब-इंस्पेक्टर राभा इस साल जनवरी में एक विवाद से जुड़ी थीं। बिहपुरिया के विधायक अमिय कुमार भुयान के साथ उनकी फोन पर बातचीत लीक हो गई थी। ऑडियो में विधायक के साथ राभा का निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कथित उत्पीड़न को लेकर बहस करते सुना गया था। ऑडियो टेप लीक होने के बाद मामला काफी तूल पकड़ा था। मामला बढ़ने के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को हस्तक्षेप करना पड़ा था। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देशित किया था कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा में बड़ी राजनीतिक हलचल: सीएम नवीन पटनायक के मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Hyderabad Gang rape: बीजेपी ने किया थाने पर प्रदर्शन, आरोपियों में MLA का बेटा भी, कोई अरेस्ट नहीं

शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़