देश का पहला बूस्टर डोज वैक्सीन एप्रूव, COVID-19 वैक्सीन Corbevax को DCGI की मंजूरी

ड्रग कंट्राेलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत में पहले बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी है। कॉर्बेवैक्स नामक बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की वैक्सीन को बूस्टर डोज में लेने की मंजूरी दी गई है। कोवैक्सीन या कोविशील्ड की दो डोज लेने वाले इस वैक्सीन को छह महीने के बाद बूस्टर के रूप में लगा सकते हैं। 

Dheerendra Gopal | Published : Jun 4, 2022 12:44 PM IST / Updated: Jun 04 2022, 06:23 PM IST

हैदराबाद। कोरोना से लड़ने के लिए भारत में एक और वैक्सीन को डीसीजीआई ने मंजूरी दे दी है। Corbevax वैक्सीन को अब विषम बूस्टर डोज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने शनिवार को घोषणा की कि COVID-19 वैक्सीन Corbevax को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा एक विषम बूस्टर खुराक (heterologous) के रूप में अनुमोदित किया गया है।
वैक्सीन निर्माता ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग के लिए कोवैक्सिन या कोविशील्ड टीकों के प्राथमिक टीकाकरण (दो खुराक) के छह महीने बाद 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को कॉर्बेवैक्स को बूस्टर खुराक के रूप में लगाया जा सकता है।

कॉर्बेवैक्स पहला बूस्टर डोज जिसको मिली मान्यता

बीई का कॉर्बेवैक्स भारत में पहला ऐसा टीका है जिसे देश में विषम COVID-19 बूस्टर के रूप में अनुमोदित किया गया है। हाल ही में, बीई ने डीसीजीआई को अपना क्लिनिकल परीक्षण डेटा प्रस्तुत किया। विषय विशेषज्ञ समिति के साथ विस्तृत मूल्यांकन और विचार-विमर्श के बाद, वैक्सीनेटेड लोगों को एक बूस्टर डोज के रूप में कार्बेवैक्स को लगाए जाने की मंजूरी दे दी गई। यानी कार्बेवैक्स उनको भी लग सकेगा जिन्होंने अन्य वैक्सीन की प्राइमरी दो डोज लगवाई है।

रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ा दे रहा बूस्टर डोज

बॉयोलॉजिकल ई कंपनी के क्लिनिकल टेस्ट डेटा के अनुसार कॉर्बेवैक्स बूस्टर डोज ने प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया में काफी वृद्धि की है। यह एक प्रभावी बूस्टर साबित हो रहा है। बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की प्रबंध निदेशक महिमा दतला ने कहा कि हम इस अनुमोदन से बहुत खुश हैं, जो भारत में COVID-19 बूस्टर खुराक की आवश्यकता को पूरा करेगा। हमने अपनी COVID-19 टीकाकरण यात्रा में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है। यह अनुमोदन एक बार फिर निरंतर विश्व स्तरीय सुरक्षा मानकों और कॉर्बेवैक्स की उच्च प्रतिरक्षण क्षमता को दर्शाता है। बीई ने केंद्र सरकार को अब तक जैब की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति की है।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा में बड़ी राजनीतिक हलचल: सीएम नवीन पटनायक ने अपने मंत्रियों से मांगा इस्तीफा

Hyderabad Gang rape: बीजेपी ने किया थाने पर प्रदर्शन, आरोपियों में MLA का बेटा भी, कोई अरेस्ट नहीं

शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ज्ञानवापी का मसला आपसी सहमति से हल करें, हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखा जा रहा

Share this article
click me!