दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को हाईकोर्ट से झटका, ईडी की पूछताछ में नहीं रहेगा वकील

ED की हिरासत में नौ जून तक भेजे गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। निचली अदालत द्वारा जैन से पूछताछ के दौरान एक वकील की मौजूदगी के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। अब पूछताछ में कोई वकील मौजूद नहीं रहेगा।
 

नई दिल्ली। ईडी की हिरासत में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सत्येंद्र जैन से ईडी के पूछताछ के दौरान एक वकील को साथ रहने की इजाजत को कोर्ट ने स्टे दे दी है। पूछताछ के दौरान जैन के अधिवक्ता को इतनी दूर रहने की इजाजत थी जहां से कार्यवाही देख सके लेकिन वह सुन न सके। सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट किया है। 

जस्टिस योगेश खन्ना ने कहा कि ऐसा आदेश तब दिया जाता है जब बयान की रिकॉर्डिंग के समय संभावित खतरे या जबरदस्ती की वास्तविक और जीवंत आशंका को इंगित करने के लिए विश्वसनीय सामग्री होता है। लेकिन वर्तमान मामले में कोई आशंका नहीं है। ऐसे दिशा-निर्देश को अधिकार के रूप में नहीं दिया जाना चाहिए था। दरअसल, जैन से ईडी के पूछताछ के दौरान एक वकील की मौजूदगी के लिए निचली अदालत ने आदेश जारी किया था। निचली अदालत के आदेश को ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

Latest Videos

31 मई को सत्येंद्र जैन को किया गया था गिरफ्तार

ईडी को बीते 30 मई को ईडी ने अरेस्ट किया था। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को स्पेशल कोर्ट ने नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था। ईडी की हिरासत में जैन को रिमांड पर लेते हुए निचली अदालत ने उनकी इस दलील को स्वीकार कर लिया था कि आरोपी से पूछताछ/जांच के दौरान आरोपी के एक वकील को सुरक्षित दूरी पर मौजूद रहने दिया जाए जहां वह आरोपी को देख सके लेकिन सुन न सके। ईडी ने हाईकोर्ट के आदेश को इस आधार पर चुनौती दी थी कि यह सुप्रीम कोर्ट के विभिन्न फैसलों और कानून के विपरीत है।

जैन का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों ने एजेंसी की याचिका का विरोध किया और कहा कि यह एक 'असाधारण मामला' है क्योंकि अभियोजन पक्ष ने याचिका दायर की है जबकि कानून उनके खिलाफ है। यह तर्क दिया गया था कि सुप्रीम कोर्ट ने लगातार एक ऐसी प्रणाली की अनुमति दी है जहां वकील कुछ दूरी पर उपलब्ध है लेकिन अभियोजन पक्ष उन्हें केवल आदेश बता रहा था।

यह भी पढ़ें:

शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ज्ञानवापी का मसला आपसी सहमति से हल करें, हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखा जा रहा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?