रेप की कोशिश के दौरान नाबालिग की हत्या, हत्यारा बोला- मुझे देख वह चिल्लाने लगी, चुप नहीं हुई तो मैंने...

सोनितपुर (असम)। असम के सोनितपुर जिले में 15 नवंबर को 14 साल की एक लड़की की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 44 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ढेकियाजुली थाना क्षेत्र के भाकुमारी गांव में रहने वाला हजरत अली है।

हजरत अली ने अपने ही गांव की एक नाबालिग लड़की से रेप की कोशिश की। इस दौरान शोर मचाए जाने पर उसने लड़की की हत्या कर दी। घटना 15 नवंबर की सुबह करीब साढ़े पांच बजे घटी। आरोपी ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया है कि किस तरह उसने यह अपराध किया। 

Latest Videos

लड़की चिल्लाने लगी तो आरोपी ने दबा दिया गला
पुलिस अधिकारी किशोर बरुआ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने नाबालिग लड़की की हत्या की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पीड़ित लड़की के घर गया था। वह वक्त लड़की सो रही थी। घर में कोई और नहीं था। उसने सो रही लड़की के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। इसी दौरान लड़की जाग गई और चिल्लाने लगी। लड़की चुप नहीं हुई तो आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। लड़की की हत्या के बाद वह पीड़िता के घर से भाग गया।

यह भी पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड: आरी से लेकर कपड़े तक पुलिस को अब भी है कई अहम सबूतों की तलाश

आरोपी हजरत अली ने पुलिस को बताया कि वह पीड़िता के घर दुष्कर्म करने गया था। अली ने कहा, "जब वह उठी और चिल्लाने लगी, तो मैंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मैं अपनी गलती मानता हूं।" बता दें कि ढेकियाजुली थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- Shraddha Walkar Case: मर्डर से पहले फ्रेंड को किया था मैसेज-यार मुझे खबर मिली है, लेकिन क्या, ये नहीं बताया

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts