बेटी के सामने की पत्नी की हत्या, कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा पुलिस के पास

Published : Apr 21, 2025, 07:26 AM IST
Crime News

सार

असम के चिरांग जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी का सिर काटकर पुलिस के सामने सरेंडर किया। घरेलू कलह के चलते हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई।

गुवाहाटी। असम के चिरांग जिले में 60 साल के एक सनकी आदमी ने पत्नी की हत्या कर दी। घरेलू झगड़े के दौरान उसने धारदार हथियार से बेटी के सामने ही पत्नी को काट डाला। उसने पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद कटा हुआ सिर लेकर पुलिस के पास पहुंच गया।

एक आदमी को महिला का कटा हुआ सिर लेकर आया देख पुलिसवाले भी डर गए। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार को घटना की जानकारी पुलिस ने दी। सनकी व्यक्ति बल्लमगुड़ी पुलिस पेट्रोलिंग प्वाइंट पर पत्नी का सिर लेकर पहुंचा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान ब्रिटेश हाजोंग के रूप में हुई है। शनिवार शाम को चिरांग के बिजनी के उत्तरी बल्लामगुरी इलाके में उसने अपने घर में अपनी पत्नी बैजयंती हाजोंग (50) की हत्या कर दी। आरोपी से पूछताछ की गई है। मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। दो प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए गए हैं।

अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था ब्रिटेश, झगड़ा के समय काट दिया सिर

परिवार के सदस्यों ने बताया कि ब्रिटेश अक्सर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था। आए दिन उसकी पिटाई करता था। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। एक रिश्तेदार ने कहा, "झगड़े के बाद ब्रिटेश ने गुस्से में आकर अचानक कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी का सिर काट दिया।"

भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 (हत्या) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को बरामद कर लिया है और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

PREV

Recommended Stories

Amazon का 2030 प्लान: भारत में $35 बिलियन निवेश, AI, एक्सपोर्ट और बहुत कुछ
6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड