Assam MLA Samsul Huda Thrashes Man: असम में विधायक समसुल हुदा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक कार्यकर्ता को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
Assam MLA Samsul Huda Thrashes Man: सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है। असम से एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विधायक जी अपने ही एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
फ्री प्रेस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, असम के धुबरी जिले के पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समसुल हुदा का यह वीडियो सामने आया है। वे एक पुल के शिलान्यास के लिए गए थे लेकिन वहां उनके गुस्से ने उबाल मारा और उन्होंने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक जी किसी चीज का शिलान्यास करने पहुंचे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग आस-पास खड़े दिख रहे हैं और थाली के साथ रिबन काटने के लिए खड़े थे तभी अचानक विधायक जी को रीबन का का रंग देख कर गुस्सा आ जाता है। तभी विधायक जी उनके सामने कमीज पहने एक शख्स का कॉलर पकड़कर खींचते हैं और एक जोरदार थप्पड़ जड़ देते हैं। वहां आस-पास लोग बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन उनका गुस्सा सातवें आसमान पर रहता है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में महिलाओं को सरकारी नौकरी में 30% आरक्षण
थप्पड़ मारने के बाद जब विधायक जी का मन नहीं भरता तो वह पास में रखे केले के पेड़ से उसपर हमला कर देते हैं। इस दौरान गुस्से में विधायक जी को कुछ कहते हुए भी सुना जा सकता है। अपने नेता के इस रौद्र रूप को देखकर वहां खड़े लोग थोड़े सहमे हुए दिखाई दिए, लेकिन किसी ने भी यह हिम्मत नहीं की कि विधायक जी को रोक सके। सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।