Aadhar से घर बैठे कैसे लिंक करें Voter ID, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रॉसेस

Aadhar-Voter ID Link Process: वोटर आईडी को आधार से लिंक करना बेहद आसान है। ऑनलाइन, SMS, कॉल या ऑफलाइन किसी भी तरीके से इसे आसानी से कर सकते हैं। जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रॉसेस।

Voter ID link with Aadhaar card: चुनावों में होने वाली धांधली को रोकने के लिए केंद्र सरकार वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने की दिशा में काम कर रही है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग EPIC (वोटर आईडी कार्ड) को आधार नंबर से जोड़ने के लिए अनुच्छेद 326, आरपी एक्ट, 1950 और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के मुताबिक संवैधानिक दायरे में रहते हुए काम करेगा। बता दें कि वोटर आईडी को आधार से लिंक करना अनिवार्य नहीं है। यानी आप चाहें तो अपनी इच्छा से ऐसा कर सकते हैं। दोनों को ऑनलाइन और ऑफलाइन लिंक किया जा सकता है। जानते हैं इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस।

ऑनलाइन कैसे वोटर आईडी को आधार से करें लिंक

स्टेप 1- सबसे पहले nvsp.in पर विजिट करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

Latest Videos

स्टेप 2- अब पोर्टल के होम पेज पर इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करें। इसके बाद अपने वोटर आईडी की डिटेल दर्ज करें।

स्टेप 3- अब राइट हैंड साइड पर Feed Adhaar No लिखा दिखेगा। उस पर क्लिक करके डिटेल्स और EPIC नंबर डालें।

स्टेप 4- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP आएगा।

स्टेप 5- OTP सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर Aadhar और Voter ID के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

SMS द्वारा आधार कार्ड को वोटर आईडी से कैसे करें लिंक

SMS के जरिए भी आधार और वोटर आईडी को जोड़ने की प्रॉसेस पूरी की जा सकती है। इसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर ECILINK<SPACE>EPIC NO. OF VOTER IDCARD NO.<SPACE>AADHAR NO.> फॉर्मेट में 166 या 51969 पर एसएमएस भेजना होगा।

फोन कॉल के जरिये कैसे लिंक करें Voter ID-Aadhar Card

इसके अलावा, फोन कॉल करके भी आधार-वोटर आईडी कार्ड को लिंक किया जा सकता है। इसके लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 1950 पर कॉल करके लिंक की प्रॉसेस पूरी कर सकते हैं।

ऑफलाइन तरीके से कैसे लिंक करें वोटर आईडी-आधार

जिन लोगों को ऑनलाइन तरीके से वोटर आईडी-आधार कार्ड लिंक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वो ऑफलाइन तरीके से भी इस प्रॉसेस को पूरा कर सकते हैं। ऑफलाइन प्रॉसेस के लिए बूथ लेवल अधिकारी को एप्लिकेशन देकर वोटर्स अपना आधार और वोटर आईडी लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए अधिकारी को एक आवेदन भेजना होगा।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
स्पीकर उठकर चले गए, मुझे एक भी शब्द बोलने नहीं दियाः Rahul Gandhi
कनाडा ने भारत सरकार पर लगाया खतरनाक आरोप, एक्सपर्ट ने बताया क्या होगा इसका असर। Abhishek Khare
CM Yogi Interview: 'ये दबंगई नहीं, हमारी सराफत का स्टाइल है', Kunal Kamra पर महाराज ने क्या कहा
1 मई से ATM से पैसा निकालना भी पड़ेगा महंगा! सीधा आपकी जेब पर असर डालेगा ये बदलाव