डियर मोदी जी, मेरे तीन दांत नहीं आ रहे, खाने में दिक्कत हो रही, आप कार्रवाई करिए...

बच्चों की मासूमियत भरा एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। असम के दो बच्चों का यह लेटर पीएम मोदी और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को लिखा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2021 9:39 AM IST

नई दिल्ली। बच्चों की मासूमियत भरा एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। असम के दो बच्चों का यह लेटर पीएम मोदी और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को लिखा गया है। लेटर का मजमून जानकर पीएम मोदी या सीएम ही नहीं दुनिया को कोई भी अपनी मुस्कुराहट थाम नहीं पाएगा। 

क्या लिखा लेटर में मासूमों ने

Latest Videos

असम के रहने वाले पांच साल के आर्यन अहमद और छह साल की रईसा रावजा अहमद के बचपन के दांत कुछ दिनों पहले गिर गए। दांत गिरने के बाद नए दांत आने में समय लगता है। ऐसे में बच्चों को कठोर चीज खाने में दिक्कतें हो रही है। इन बच्चों को लगा कि वह अपनी समस्या पीएम मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को लिखेंगे तो शायद उनके दांत जल्द निकल आएं। 

फिर क्या था दोनों बच्चों ने एक दूसरे से होड़ लगाते हुए अपने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री सरमा को अलग-अलग लेटर लिख दिया। बच्चों ने अपने पत्र में लिखा कि प्रिय मोदी जी, मेरे तीन दांत टूट गए हैं और नहीं आ रहे हैं। कृपया आप आवश्यक कार्रवाई करिए ताकि दांत आ जाएं और वह अपना पसंदीदा खाना खा सकें। 

बच्चों के चाचा ने शेयर किया है लेटर

फेसबुक और ट्वीटर पर बच्चों के चाचा मुख्तार अहमद ने दोनों लेटर शेयर कर दिए हैं। लेटर शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर उस लेटर को खूब प्यार से पढ़ा जा रहा है और दोनों मासूमों की मासूमियत पर तरह तरह के प्यार भरे जवाब भी दिए जा रहे हैं। 

Read this also: 

सिद्धू का सियासी ड्रामा पंजाब कांग्रेस के लिए नुकसानदायक, जानिए क्यों नाराज हुए शेरी

बीजेपी में शामिल होने और अमित शाह-नड्डा से मीटिंग पर क्या बोले कैप्टन अमरिंदर?

बगावती तेवर: सिद्धू को CM बनने से रोकने के लिए अमरिंदर का बड़ा अटैक, राहुल-प्रियंका के खिलाफ भी बोले

Share this article
click me!

Latest Videos

BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, जानें छठ पूजा की सही डेट