7 राज्यों के 13 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, जानें कौन से सीट पर किसकी किस्मत दांव पर?

देश के 7 राज्यों में बुधवार (10 जुलाई) को 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इसकी गिनती शनिवार (13 जुलाई) को शुरू हो गई है। देश के जिन राज्यों में गिनती हो रही है, इनमें उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,MP शामिल है।

Assembly byPoll Election: देश के 7 राज्यों में बुधवार (10 जुलाई) को 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इसकी गिनती शनिवार (13 जुलाई) को शुरू हो गई है। देश के जिन राज्यों में गिनती हो रही है, इनमें उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल,  तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,मध्य प्रदेश शामिल है। बता दें कि बुधवार (10 जुलाई) को हुए उपचुनाव में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 13 निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया था। जबकि उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार यह चुनावी कवायद कई दिग्गज राजनेताओं और कुछ नए लोगों के भाग्य का फैसला होगा।

7 राज्यों के उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर है। वहीं बिहार के रुपौली से बीमा भारती और जदयू प्रत्याशी कलाधार मंडल है। उत्तराखंड के मंगलौर सीट से करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और बीएसपी ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल से टीएमसी के नेता मैदान में है।

Latest Videos

इंडिया ब्लॉक विधानसभा चुनावों में आगे

मौजूदा रिजल्ट की बात करें तो 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजों में इंडिया ब्लॉक ने कम से कम 2 सीटें जीतीं है और 9 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी केवल एक सीट पर आगे है। लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 13 विधानसभा सीटों में से उत्तराखंड की दो, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश की एक-एक सीट पर आगे चल रही है। हिमाचल प्रदेश में देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस जीत गई है, जहां उसने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतारा था। इस बीच, इंडिया ब्लॉक की सहयोगी आम आदमी पार्टी (AAP), जिसने पंजाब के जालंधर पश्चिम से उम्मीदवार मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा था, ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर सीट जीत ली।

ये भी पढ़ें: By Election Result Live : ​जालंधर में AAP, रायगंज में TMC, हमीरपुर से BJP और देहरा से Congress की जीत

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts