देश के 7 राज्यों में बुधवार (10 जुलाई) को 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इसकी गिनती शनिवार (13 जुलाई) को शुरू हो गई है। देश के जिन राज्यों में गिनती हो रही है, इनमें उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,MP शामिल है।
Assembly byPoll Election: देश के 7 राज्यों में बुधवार (10 जुलाई) को 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इसकी गिनती शनिवार (13 जुलाई) को शुरू हो गई है। देश के जिन राज्यों में गिनती हो रही है, इनमें उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,मध्य प्रदेश शामिल है। बता दें कि बुधवार (10 जुलाई) को हुए उपचुनाव में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई थी। चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 13 निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया था। जबकि उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार यह चुनावी कवायद कई दिग्गज राजनेताओं और कुछ नए लोगों के भाग्य का फैसला होगा।
7 राज्यों के उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर है। वहीं बिहार के रुपौली से बीमा भारती और जदयू प्रत्याशी कलाधार मंडल है। उत्तराखंड के मंगलौर सीट से करतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन और बीएसपी ने दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल से टीएमसी के नेता मैदान में है।
इंडिया ब्लॉक विधानसभा चुनावों में आगे
मौजूदा रिजल्ट की बात करें तो 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के नतीजों में इंडिया ब्लॉक ने कम से कम 2 सीटें जीतीं है और 9 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं बीजेपी केवल एक सीट पर आगे है। लोकसभा चुनाव में 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 13 विधानसभा सीटों में से उत्तराखंड की दो, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश की एक-एक सीट पर आगे चल रही है। हिमाचल प्रदेश में देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस जीत गई है, जहां उसने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतारा था। इस बीच, इंडिया ब्लॉक की सहयोगी आम आदमी पार्टी (AAP), जिसने पंजाब के जालंधर पश्चिम से उम्मीदवार मोहिंदर भगत को मैदान में उतारा था, ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल को 37,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर सीट जीत ली।
ये भी पढ़ें: By Election Result Live : जालंधर में AAP, रायगंज में TMC, हमीरपुर से BJP और देहरा से Congress की जीत