पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर में पीएम मोदी की दहाड़, ममता को बताया निर्मम, बोले- ई बार जोर का छाप कमल छाप

पश्चिम बंगाल और असम में पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने असम और बंगाल में पहले भी कई रैलियां की हैं। उन्होंने ममता बनर्जी और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा था।

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल और असम में पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। दूसरे चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी ने असम और बंगाल में पहले भी कई रैलियां की हैं। उन्होंने ममता बनर्जी और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा था। असम की 47 और बंगाल की 30 सीटों पर मतदान हो चुका है। बची सीटों पर अन्य चरणों में मतदान होने हैं। ऐसे में, राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। इसी बीच पीएम पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर जमजक निशाना साधा और कहा कि 'दीदी हार आपके सामने है, आप इसे स्वीकार करें।'

ममता से लोगों का अपमान ना करने की अपील की

Latest Videos

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि 'दीदी ने कहा है कि BJP की रैली में जो भीड़ होती है, वो पैसे के लिए जुटती है। क्या बंगाल का नागरिक कभी बिक सकता है? अरे, ये तो स्वाभिमानी लोग हैं, पूरी अंग्रेज सल्तनत कुछ नहीं कर पाई बंगाल के लोगों का। दीदी, बंगाल के लोगों का अपमान मत कीजिए। ये वही लोग हैं, जिन्होंने 10 साल पहले आपको सर-आंखों पर बिठाया था। आज आप उनका अपमान कर रही हो।'

पीएम ने आगे कहा कि 'तृणमूल सरकार तो अपने आप में पश्चिम बंगाल के लिए आपदा सिद्ध हुई है। मानवता कहती है कि जब भी किसी पर मुसीबत आए तो मदद का हाथ आगे बढ़ाना चाहिए। लेकिन, तृणमूल के लोगों ने तो मुसीबत को ही कमाई का साधन बना दिया।'

ममता सरकार के दस साल के कार्यकाल पर उठाया सवाल 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 'ममता बनर्जी की हार का बौखलाहट का सबसे बड़ा कारण उनका रिपोर्ट कार्ड है। ममता बनर्जी ने पिछले दस साल में क्या किया है? पुरानी इंडस्ट्री बंद हो गई, नई इंडस्ट्री का रास्ता बंद हो गया है। पश्चिम बंगाल में उद्योग रोका गया। सिंगूर में टीएमसी ने कितना बड़ा धोखा किया। आज सिंगूर में ना उद्योग है और ना ही किसान वहां सुखी हैं। किसान यहां के बिचौलियों से परेशान हैं।'

किसानों के साथ होगा न्याय- पीएम

पीएम मोदी ने तारकेश्वर में किसानों के साथ न्याय का जिक्र किया और कहा कि 'बंगाल में बीजेपी सरकार बनने के बाद किसान सम्मान निधि योजना लागू होगा।' उन्होंने कहा कि 'बीजेपी की जीत के बाद कैबिनेट में ही यह योजना लागू की जाएगी।' पीएम ने ये भी कहा कि 'बंगाल में बीजेपी की सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मैं बंगाल जरूर आऊंगा।'

मोदी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 'बंगाल में BJP सरकार आने के बाद सबसे पहला काम किसानों के हित में फैसला लेना होगा। पहली कैबिनेट में ही बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि को लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। बंगाल के हर एक किसान को जो दीदी ने नहीं दिया है, जो बकाया पिछला पैसा है, उसको जोड़कर हर किसान के बैंक खाते में 18,000 रुपए मिलेंगे।' पीएम मोदी ने कहा कि 'बंगाल में जहां चुनाव हो चुके हैं, वहां अधिकारी किसानों की सूची बनाना शुरू कर दें।'

पीएम ने ममता बनर्जी को बताया निर्मम

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पूरे देश में आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज मिल रहा है। लेकिन, दीदी ने आयुष्मान भारत का लाभ किसी गरीब को मिलने नहीं दिया। बंगाल का संवेदनशील समाज, इस कठोरता को, इस निर्ममता को देख भी रहा है, समझ भी रहा है।' पीएम मोदी ने कहा कि 'केंद्र सरकार ने शहरों में काम करने आए रिक्शा, रेहड़ी, ठेला चलाने वाले साथियों के लिए बिना गारंटी का बैंक लोन देने की योजना शुरू की, लेकिन दीदी की सरकार ने इसे सही से लागू नहीं किया।' पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में नारा दिया 'ई बार जोर का छाप कमल छाप।'

36 घंटे में पीएम ने की 5000 किलोमीटर की यात्रा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 36 घंटों में 5000 किमी की यात्रा की। पीएम मोदी ने इस दौरान कई रैलियों को संबोधित किया। मोदी रैली की शुरुआत करते हुए दिल्ली से असम, असम से पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु, तमिलनाडु से केरल होते हुए वापस दिल्ली आए। पीएम की रैली की जानकारी अनिल बलूनी ने दी। उन्होंने लिखा - 'दिल्ली से असम, असम से पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु, तमिलनाडु से केरल तक पीएम मोदी करेंगें 36 घंटे में 5000 किमी से अधिक का सफर और चार राज्यों में चुनाव प्रचार, यही है परिश्रम की पराकाष्ठा. नमन!'

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts