तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, असम से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, इन पार्टियों के साथ कर सकते हैं गठबंधन

आरजेडी नेता ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है कि वो विधानसभा चुनाव 2021 में असम से अपना कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतारेंगे। असम दौरे पर गए तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'उनकी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी और वो अब विस्तार करना चाहते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2021 3:08 PM IST

पटना. आरजेडी नेता ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है कि वो विधानसभा चुनाव 2021 में असम से अपना कैंडिडेट चुनावी मैदान में उतारेंगे। असम दौरे पर गए तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 'उनकी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी हुआ करती थी और वो अब विस्तार करना चाहते हैं। असम नॉर्थ ईस्ट का गेट-वे है।'

असम से जुड़े मुद्दे उठाना हमारा दायित्व- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि 'उन्होंने असम में विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने गठबंधन के बारे में कांग्रेस के साथ चर्चा की है और अजमल साहब से भी बात करेंगे।' उन्होंने कहा कि 'हम सबी का दायित्व बनता है कि असम से जुड़े जो मुद्दे हैं, जो समस्याएं हैं, जन आकांक्षाएं हैं, उन मुद्दों के साथ हम भी जनता के साथ खड़े हों।'

Share this article
click me!