नया केरल मोदी के साथ....इस नारे के साथ अमित शाह ने शुरू किया Kerala मिशन; विजयन सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल दौरे पर थे। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में रोड शो समेत तमाम चुनावी कार्यक्रम कर केरल पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की विजय यात्रा के समापन के साथ मिशन केरल की शुरुआत की। शाह ने नारा दिया- 'नया केरल मोदी के साथ।'

Asianet News Hindi | Published : Mar 8, 2021 2:36 AM IST

तिरुवनंतपुरम. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल दौरे पर थे। तमिलनाडु के कन्याकुमारी में रोड शो समेत तमाम चुनावी कार्यक्रम कर केरल पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा की विजय यात्रा के समापन के साथ मिशन केरल की शुरुआत की। शाह ने नारा दिया- 'नया केरल मोदी के साथ।'

अमित शाह ने केरल की पी विजयन सरकार पर भी निशाना साधा। शाह ने बहुचर्चित गोल्ड स्कैम को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि इस सरकार में कई घोटाले हुए, लेकिन सरकार से सिर्फ एक-एक करके ही सवाल पूछ रहा हूं, ताकि विजयन कन्फ्यूज न हों।

शाह ने राजनीतिक हिसा के लिए साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि केरल आज राजनीतिक हिंसा और अव्यवस्थाओं के लिए जाना जाने लगा है। हमारे कार्यकर्ता की हत्या कर दी जाती है। इस पर विजयन सरकार कोई जवाब नहीं देती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को समझना मुश्किल है। यह केरल में एलडीएफ के खिलाफ लड़ती है, बंगाल में इन्हीं के साथ हो लेते हैं। 
 

27 मठों के प्रमुखों से मिले शाह
इससे पहले अमित शाह ने केरल में हिंदू वोटरों को साधने की कोशिश की। उन्होंने तिरुवनंतपुरम स्थित राधाकृष्ण आश्रम में पहुंचकर 27 मठों के साधु संतों से मुलाकात की। माना जा रहा है कि शाह और भाजपा की नजर राज्य के 51% हिंदू वोटर्स पर है।

एक्टर देवन भाजपा में शामिल
तिरुअनंतपुरम में अमित शाह ने विजय यात्रा के समापन सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान मंच पर उनके साथ मेट्रो मैन श्रीधरन भी नजर आए। इतना ही नहीं शाह की मौजूदगी में अभिनेता और केरल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख देवन ने भाजपा की सदस्यता ली। इसके अलावा एक्ट्रेस राधा और पूर्व ब्यूरोक्रेट्स केवी बालाकृष्णन ने भी भाजपा ज्वाइन की।

Share this article
click me!