Analysis: क्या 3 राज्यों में पुराने चेहरों पर दांव नहीं लगा रही BJP? जानें CM रेस में कौन-कौन शामिल

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम सामने हैं और तीन राज्यों नें भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाती दिख रही है। ऐसे में इन राज्यों में मुख्मंत्री कौन बनेगा यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

BJP CM Face 2023. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के चुनाव नतीजों के ट्रेंड बता रहे हैं कि तीनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। इस जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री बनने वालों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं और कई नेता अपने लिए सीएम की कुर्सी का सपना संजोने लगे हैं। आइए जानते हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कौन-कौन से नेता सीएम बनने की रेस में शामिल हैं और किसको कुर्सी मिल सकती है।

बीजेपी पुराने चेहरों पर दांव नहीं लगाने वाली

Latest Videos

राजनैतिक विशेषज्ञों का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी की इस बार तीनों राज्यों में पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों पर दांव लगाने जा रही है। इसके पीछे का कारण यह है कि अब देश में आम चुनाव के लिए 6 महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। नए लोग सीएम बनेंगे तो जनता सिर्फ पीएम मोदी के चेहरे को देखकर वोटिंग करेगी। जैसा की राज्यों के विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी के नाम पर ही बीजेपी को बंपर वोट मिले हैं। लोकसभा के लिहाज से तीनों राज्य महत्वपूर्ण हैं और ऐसे नए मुख्यमंत्री बनेंगे तो पब्लिक में पॉजिटीव मैसेज जाएगा। इसके अलावा जातीय समीकरण को भी तराजू पर तौला जाएगा।

मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया रेस में आगे

राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि लगातार तीन टर्म मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान संभवतः इस बार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में पुराने चेहरों की बात करें दो केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव हारने के कगार तक पहुंच गए। ऐसे में माना जा रहा है कि एमपी में बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को सीएम बना सकती है। चुनावी रूझान आने के बाद सिंधिया ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचकर बातचीत भी की है।

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह से बीजेपी बनाएगी दूरी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का सिर्फ एक ही कारण है और वह हैं खुद नरेंद्र मोदी। राज्य में नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की और सीएम भूपेश बघेल से डायरेक्ट सवाल जवाब किया। ऐसे में यह तय है कि यहां भी पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सीएम की रेस में नहीं हैं। छत्तीसगढ़ में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरूण साव, दुर्ग से सांसद विजय बघेल, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के अलावा सरोज पांडेय भी दावेदार हैं। यह तय है कि बीजेपी किसी पिछड़े नेता को ही राज्य की सत्ता सौंपने के मूड में है।

राजस्थान में भी बीजेपी का नया दांव होगा

राजस्थान के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी की तरफ से सबसे चर्चित चेहरा महारानी दिया कुमारी का रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सीएम पद की रेस में हैं लेकिन उनकी उम्मीद न के बराबर है क्योंकि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य को सीएम बनाया जाता है तो निश्चित है कि वसुंधरा को राजस्थान की कमान नहीं दी जाएगी। ऐसे में दिया कुमारी प्रबल दावेदार हैं। इसके अलावा हर्षवर्धन सिंह राठौर के अलावा संगठन से जुड़े पिछड़े वर्गे के दो नेता भी सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें

WATCH VIDEO: 'एक अकेला कितनों पर भारी' तीन राज्यों में करिश्माई जीत के बाद वायरल हो रहा पीएम मोदी का यह वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara