तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी ऑफिस पर जश्न, पीएम मोदी ने जताया आभार, बोले-इस जीत की हैट्रिक, 2024 में हैट्रिक की गारंटी

चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पर जश्न शुरू हो चुका है। पीएम मोदी जश्न में शामिल हैं।

Assembly Election Results 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद चार राज्यों के मतों की गिनती रविवार को हुई। हिंदी पट्टी में बीजेपी ने एकतरफा जीत हासिल की है। कांग्रेस शासित दो राज्यों में भी बीजेपी ने वापसी की है। जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सत्ता बरकरार रखी है। दक्षिण राज्य में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। चुनाव जीतने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यालय पर जश्न में शामिल पीएम मोदी ने देश के युवाओं को विकसित भारत के निर्माण के लिए बीजेपी का साथ देने को कहा। उन्होंने कहा कि देश के हर युवा को विकसित भारत का एंबेसेडर बनना चाहिए। नमो एप पर देश का युवा जाए और कम से कम दस युवाओं को विकसित भारत का एंबेसेडर बनाए।

आमजन को जीत का श्रेय देते हुए पीएम मोदी ने कहा: आज की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है... आज सबका साथ, सबका विकास भावना की जीत हुई है... आज 'विकसित भारत' का आह्वान जीता है... आज आत्मनिर्भर भारत का संकल्प जीता है, विचार शोषितों की जीत हुई है... आज ईमानदारी और सुशासन की जीत हुई है।

Latest Videos

हर वर्ग आज गर्व कर रहा कि यह उसकी जीत है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है ​कि वो खुद जीता है। इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है। हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है। देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की हर महिला में भरोसा जगा है कि बीजेपी सरकार में उनकी सक्रिय भागीदारी को नई बुलंदी मिलने वाली है। आज हर बेटी-बहन को यह साफ साफ लगता है कि बीजेपी में ही नारी गरिमा सुरक्षित है। उन्होंने देखा है कि बीते दस सालों में बीजेपी ने गैस, शौचालय, बिजली, पेयजल, आवास के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है। हर नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है।

घमंडिया गठबंधन को सबक

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है। कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे। ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं। सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता। देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है।

यह मोदी की गारंटी है: प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने कहा कि नारीशक्ति का विकास, भाजपा के विकास मॉडल का मुख्य आधार है। इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों-बेटियों ने भाजपा को खूब सारा आशीर्वाद दिया है। मैं आज पूरी विनम्रता से देश की हर बहन-बेटी को यही कहूंगा कि आपसे जो वादे भाजपा ने किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है। संबोधन की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारों राज्यों में जीत पर आभार जताया। उन्होंने कहा: मैं अपनी माताओं-बहनों-बेटियों के सामने, मैं अपने युवा साथियों के सामने, मैं अपने किसान साथियों के सामने, मैं अपने गरीब परिवारों के सामने, उनके निर्णय के सामने नतमस्तक हूं। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, देश की सफलता की गारंटी बनेगी, ये भी मोदी की गारंटी है। आपको एक और बात याद रखनी है- जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरु होती है।

जेपी नड्डा के कामकाज को सराहा

पीएम मोदी ने कहा कि मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। मैं तेलंगाना के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जिस प्रकार अपनी नीति-रणनीति को अमल में लाए, ये विजय उसका भी परिणाम है। चुनाव के दौरान उनके परिवार में दुखद घटना घटी, लेकिन उसके बावजूद नड्डा जी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में दिन-रात डटे रहे।

 

आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इंडिया अलायंस के लोग जातिवाद फैलाने का काम कर रहे हैं। पीएम मोदी को विपक्ष द्वारा दी गईं गालियों को जनता के प्यार, आशीर्वाद व समर्थन ने चूर चूर कर दिया और मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में कमल खिला दिया। INDI Alliance के तुष्टिकरण, जातिवाद, वोट बैंक की राजनीति, देश को बांटने की कोशिश पर मोदी जी के विकास का पलड़ा भारी पड़ा। देश ने विकास को आगे रख कर इन चुनावों के नतीजों पर मुहर लगाई है।

मंच से बड़ा संदेश

पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के लिए पार्टी कार्यालय पर मंच बनाया गया है। मंच पर चारों राज्यों की जनता का आभार जताते हुए एक नारा दिया गया है। बीजेपी के मंच पर लगे बैनर पर लिखा है-सपने नहीं हकीकत चुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं। 

पार्टी कार्यालय पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

राज्यों की जीत के बाद कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पहुंच चुके हैं। कार्यालय पर गृह मंत्री का स्वागत महामंत्री सुनील बंसल, संजय मयूख आदि ने किया।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal