Assembly Poll results : विजय जुलूसों से रोक हटी, कोविड 19 की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला

Election Result Update :  उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में Covid 19 के बीच हुए चुनावों के विजय जुलूसों पर महामारी का साया नहीं रहेगा। दरअसल, चुनाव आयोग ने आज नतीजों के साथ ही विजय जुलूसों (Victory Processions) पर से प्रतिबंध हटा दिया है। आयोग ने यह फैसला देश में कोरोना वायरस की स्थिति देखने के बाद लिया है। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में Covid 19 के बीच हुए चुनावों के विजय जुलूसों पर महामारी का साया नहीं रहेगा। दरअसल, चुनाव आयोग ने आज नतीजों के साथ ही विजय जुलूसों (Victory Processions) पर से प्रतिबंध हटा दिया है। आयोग ने यह फैसला देश में कोरोना वायरस की स्थिति देखने के बाद लिया है। इस आदेश के बाद मतगणना के बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक विजय जुलूस निकाल सकेंगे। हालांकि, चुनाव आयोग का कहना है कि यह छूट कोविड संबंधी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के दिशा-निर्देशों के अधीन रहेगी। यानी जिला स्तर पर अधिकारी इस संबंध में फैसला ले सकते हैं।  

यह भी पढ़ें हेमा मालिनी बोलीं- महंगाई आगे पीछे होती रहती है ये मुद्दा नहीं, हम महिलाओं को सुरक्षा दे रहे इसलिए मिला वोट

पहले सभा और रैली की नहीं थी इजाजत
चुनाव आयोग ने 8 जनवरी 2022 को गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की विधानसभाओं के आम चुनावों की घोषणा की थी। चुनाव की घोषणा के साथ, आयोग ने संशोधित गाइडलाइंस भी जारी की थी। इसमें COVID 19 को देखते हुए विजय जुलूस और चुनाव प्रचार की गाइडलाइंस तय की गई थीं। पहले रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाई गई थी। प्रत्याशी को पांच लोगों के साथ ही जनसंपर्क की इजाजत थी, लेकिन बाद में स्थिति ठीक होने पर यह शर्तें वापस ले ली गईं और गाइडलाइंस का पालन करते हुए प्रचार की अनुमति दी गई। राज्य सरकारों की तरफ से भी चुनाव आयोग को तमाम परामर्श दिए गए। इसके बाद गाइडलाइंस में संशोधन जारी रहा।  

22 फरवरी को दी थी रैलियों की छूट 
इससे पहले 22 फरवरी को, चुनाव वाले राज्यों में COVID मामलों में गिरावट को देखते हुए, चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की बैठकों और रैलियों के दौरान स्थान की क्षमता की 50 प्रतिशत की सीमा को हटा दिया था। 6 फरवरी को, भारत के चुनाव आयोग ने रोड शो, रैलियों, जुलूसों और 'पदयात्रा' पर प्रतिबंध के साथ रहते हुए पांच चुनावी राज्यों में इनडोर और आउटडोर सार्वजनिक सभाओं को आयोजित करने के लिए छूट दी। अब चूंकि देश में रोजाना आने वाले मामले 5 हजार प्रतिदिन तक सिमट गए हैं, ऐसे में आयोग ने विजय जुलूसों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। 

यह भी पढ़ें कैप्टन अमरिंदर सिंह की हार के 5 बड़े कारण, 1st टाइम चुनाव लड़े आप के अजीत पाल सिंह ने कैप्टन को हराया

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News